OTHERS

दिव्यांगजनों के सपनों को मिली उड़ान : सांसद सुधाकर सिंह ने किया जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र का उद्घाटन

उद्घाटन समारोह में उमड़ा दिव्यांगजनों का सैलाब, 12 दिव्यांगों को मोटर स्कूटर देने की हुई घोषणा

न्यूज विज़न। बक्सर
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार 23 जनवरी को जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र का भव्य उद्घाटन लोकसभा सांसद सुधाकर सिंह के करकमलों द्वारा फीता काटकर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर किया गया। इस अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें जिले के कोने-कोने से बड़ी संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित हुए।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला दिव्यांग संघ के अध्यक्ष श्री जितेंद्र ठाकुर ने की, जबकि मंच संचालन युवा नेता आकाश कुमार सिंह ने किया। अपने स्वागत भाषण में जितेंद्र ठाकुर ने सभी अतिथियों का अभिनंदन करते हुए इसे दिव्यांग समाज के लिए ऐतिहासिक और खुशी का क्षण बताया। उन्होंने पुनर्वास केंद्र की मांग को मजबूती से उठाने और उसे साकार कराने में युवा नेता आकाश कुमार सिंह उर्फ रामजी सिंह एवं जिला दिव्यांग संघ के सदस्यों के प्रयासों की सराहना की। जितेंद्र ठाकुर ने विशेष रूप से सांसद सुधाकर सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज हमारे सांसद की वजह से वर्षों पुराना सपना साकार हुआ है।

 

मुख्य अतिथि एवं उद्घाटनकर्ता सांसद सुधाकर सिंह ने अपने संबोधन में दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण पर जोर देते हुए 12 दिव्यांगजनों को मोटर स्कूटर प्रदान करने की घोषणा की, जिससे उपस्थित दिव्यांगजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन जिला दिव्यांग संघ के सचिव प्रमोद केशरी ने किया।
उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि श्याम प्रकाश सिंह, चंदन पाठक, जिला दिव्यांग संघ के कोषाध्यक्ष टी. के. सर, पप्पू जायसवाल, अभय कुमार, अनिल शर्मा, जितेंद्र गुप्ता, अगस्त पाठक, राजू गुप्ता, दिलीप राम, अभय पासवान, भुटाली राम सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button