OTHERS
नौ अगस्त को आचार्य शिवपूजन सहाय की जयंती मनाने को लेकर हुई बैठक




न्यूज विजन | बक्सर
कायस्थ परिवार द्वारा सोमवार को आचार्य शिवपूजन सहाय की 130 वां जयंती समारोह मानने को लेकर कार्यालय में एक बैठक संयोजक सुमन श्रीवास्तव के अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान सर्वसम्मति से आचार्य शिवपूजन सहाय की 130 वां जयंती समारोह 9 अगस्त को रेड क्रॉस के सभागार में समय 4 बजे संध्या में मनाने को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया। कार्यक्रम में विचार गोष्ठी सह सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाएगा। बैठक में जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, मदन मोहन श्रीवास्तव, महासचिव राजेश कुमार सिन्हा, सचिव प्रकाश सिन्हा, कोषाध्यक्ष वैदेही श्रीवास्तव, कार्यालय प्रभारी सह मीडिया प्रभारी विनय कुमार श्रीवास्तव, संगठन मंत्री रजनीश श्रीवास्तव सह सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी एवं अन्य कायस्थ परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

