आरके ज्वेलर्स ने पूरे किए 25 वर्ष, ग्राहकों संग केक काटकर मनाई सिल्वर जुबली
पुराना चौक स्थित प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान में जश्न का माहौल, ग्राहकों के लिए बंपर ऑफर


न्यूज़ विज़न। बक्सर
बक्सर शहर के पुराना चौक स्थित सर्राफा बाजार में स्थित प्रतिष्ठित आभूषण प्रतिष्ठान आरके ज्वेलर्स ने अपनी 25वीं सालगिरह (सिल्वर जुबली) बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाई। इस खास मौके पर प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर विनय कुमार ने ग्राहकों और सहयोगियों के साथ केक काटकर खुशी साझा की।
सालगिरह समारोह के दौरान उपस्थित ग्राहकों और शुभचिंतकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ आरके ज्वेलर्स की 25 वर्षों की भरोसेमंद और गुणवत्तापूर्ण सेवा के लिए विनय कुमार को बधाई दी। मौके पर सभी आगंतुकों को केक और मिठाइयां खिलाकर खुशियां बांटी गईं। दुकान को विशेष रूप से सजाया गया था, जो ग्राहकों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। सुबह से ही बड़ी संख्या में ग्राहक आरके ज्वेलर्स पहुंचने लगे थे और 25वीं सालगिरह को सेलिब्रेट करने में शामिल हुए। प्रतिष्ठान की ओर से सभी ग्राहकों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर प्रोपराइटर विनय कुमार ने बताया कि हमारे ग्राहकों का भरोसा ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है। 25 वर्षों तक निरंतर सेवा देना उन्हीं के सहयोग से संभव हो पाया है। उन्होंने बताया कि सालगिरह के उपलक्ष्य में ग्राहकों के लिए बंपर ऑफर भी रखा गया है। 10 ग्राम या उससे अधिक किसी भी ज्वेलरी की खरीद पर मात्र 9.9 प्रतिशत मेकिंग चार्ज लिया जा रहा है। इस आकर्षक ऑफर को लेकर ग्राहकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और लोगों ने जमकर खरीदारी की। ग्राहकों ने आरके ज्वेलर्स की गुणवत्ता, शुद्धता और भरोसेमंद सेवा की सराहना करते हुए पूरी टीम को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। 25 वर्षों की यह उपलब्धि न केवल आरके ज्वेलर्स बल्कि बक्सर के व्यापारिक इतिहास में भी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।
वीडियो देखें :





