पहवा बेंच के अध्यक्ष बने कवि सह शिक्षाविद् धन्नू लाल प्रेमातुर
पहवा बेंच के अध्यक्ष राज ऋषि राय के देहांत के बाद सदस्यों ने नये अध्यक्ष का सर्वसम्मति से किया चयन


न्यूज विजन। बक्सर
पहवा बेंच के आजीवन सम्मानित रहे अध्यक्ष राज ऋषि राय के देहांत उपरांत पहवा बेंच के अध्यक्ष पद पर कवि व शिक्षाविद् धन्नू लाल प्रेमातुर का सर्वसम्मत करतल ध्वनि के साथ चयन किया गया। मौके पर पहवा बेंच के सभी सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे। अध्यक्ष चुने जाने के उपरांत सीनियर सदस्य इंजीनियर रामप्रसन्न द्विवेदी ने अंग वस्त्र एवं संजय कुमार त्रिपाठी ने पुष्प माला पहना कर सभी सदस्यों ने हर हर महादेव के जयकारा के साथ अध्यक्ष की कुर्सी पर आसीन कराया।
अध्यक्ष धन्नू लाल ने कहा कि पहवा बेंच की गरिमा आदर्श मर्यादा कि मैं रक्षा करूंगा। अपने दिवंगत अध्यक्ष स्व राज ऋषि राय के अधूरे सपने को पूर्ण करूंगा। समाज में धर्म के प्रति, कर्म के प्रति व दायित्वों के प्रति समाज की मजबूती हेतु काम करूंगा। सदैव प्रयास रहेगा की पहवा बेंच का निरंतर सही दिशा में प्रवाह बना रहे।
मौके पर प्रदेश सचिव कामेश्वर पांडेय, वरिष्ठ नेता सह रक्तदाता बजरंगी मिश्रा, चौसा प्रखंड अध्यक्ष राजा रमन पांडेय, दिनेश जायसवाल, कोषाध्यक्ष बिहार प्रदेश रेड क्रॉस सोसाइटी, डॉ श्रवण तिवारी, सचिव बक्सर रेड क्रास सोसाइटी, शशांक शेखर, कृष्णा चौबे, जिला अध्यक्ष पीडीएस, अमरनाथ ओझा, जितेंद्र मिश्रा, धनजी पांडेय, रामजतन सिंह यादव, वीरेंद्र पांडेय, प्रभु लाल मंडल, गुप्तेश्वर चौबे, सुधीर चौबे, भृगु नाथ तिवारी, शिवाकांत मिश्रा, सोनू पहवा, अरुण पांडेय, प्रकाश पांडेय उपस्थित थे।





