OTHERS

पंडित उदय नारायण मिश्र की पांचवी पुण्यतिथि पर कवि सम्मेलन का आयोजन 

साहित्यिक सुरों में गूंजा स्मृति-संस्कार

न्यूज़ विज़न । बक्सर 
नगर के मठिया मोहल्ला रोड स्थित साईं उत्सव वाटिका में पंडित उदय नारायण मिश्र की पाँचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर भव्य कवि सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं स्व. मिश्र के तैलचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया।

 

इस अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन सह काव्य पाठ का सफल संचालन वरीय अधिवक्ता श्री रामेश्वर प्रसाद वर्मा ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि व्यक्ति संतान की हर धड़कन में जीवित रहता है। स्मृतियों और संस्कारों के रूप में उसका अस्तित्व सदैव समाज में बना रहता है। कार्यक्रम का आयोजन स्व. पंडित उदय नारायण मिश्र के पुत्र शिक्षक धन्नजय मिश्र एवं मृत्युंजय मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिष्ठित सेवानिवृत्त शिक्षक राम अवतार पाण्डेय ने की। अपने अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने कहा कि समाज निर्माण की आधारशिला शिक्षक ही रखते हैं। उज्ज्वल चरित्र, गंगा समान पवित्रता और महान व्यक्तित्व का निर्माण शिक्षकों के द्वारा ही होता है।

 

कवि सम्मेलन में धन्नू लाल प्रेमातुर, रामेश्वर नाथ मिश्र विहान, श्री भगवान पाण्डेय निराश, शिव बहादुर पाण्डेय ‘प्रीतम’, अरुण मोहन भारवि, शशि भूषण मिश्र, डॉ. प्रभाष कुमार वैरागी, फारुक शैफी, राजा रमण पाण्डेय, महेश ओझा ‘महेश’, उमेश पाठक ‘रवि’, प्रमोद कुमार मिश्र, डॉ. दीनानाथ मिश्र, कवि बद्री दुबे, राम प्रताप चौबे, जगदीश ओझा, धनंजय गुडाकेश, नर्वदेश्वर शुक्ला, संजय सागर एवं हामिद राजा सहित अनेक कवियों ने अपनी सशक्त रचनाओं से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। कवियों ने एक स्वर में कहा कि जो व्यक्ति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन प्रेम, सौहार्द और निष्ठा के साथ करता है, वही समाज में सदैव स्मरणीय बनता है। कार्यक्रम में नगर के अनेक प्रतिष्ठित गणमान्य नागरिक, साहित्य प्रेमी एवं शिक्षाविद् उपस्थित रहे। सम्पूर्ण वातावरण साहित्य, श्रद्धा और स्मृति के भाव से ओतप्रोत रहा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button