OTHERS

राजकीय महिला आईटीआई, बक्सर में कैंपस प्लेसमेंट सलेक्शन का आयोजन 20 जनवरी को होगा

कैंपस प्लेसमेंट सलेक्शन में शामिल हो रही नामचीन कंपनियां

न्यूज विजन। बक्सर
युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग के तत्वाधान में बेहतर रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से पहली बार राजकीय महिला आईटीआई बक्सर में 20 जनवरी 2026 को एक कैंपस प्लेसमेंट सलेक्शन आयोजित किया जा रहा है। इस कैंपस में देश की प्रतिष्ठित कंपनियां FURUKAWA MINDA ELECTRIC PVT LTD (FME) बावल (रेवाड़ी) हरियाणा और Schneider Electric India Pvt Limited., Bengaluru भाग ले रही हैं, जो योग्य युवाओं एवं युवतियों को रोजगार का अवसर प्रदान करेंगी।

 

कैंपस प्लेसमेंट सलेक्शन में मैट्रिक व इंटर पास शैक्षणिक योग्यता निर्धारित किया गया है। इसमें अभ्यर्थियों का उम्र
19 से 26 वर्ष होना चाहिए । साथ ही वेतनमान ₹14,045/- (इन हैंड) प्रतिमाह है। वहीं ITI पास अभ्यर्थियों का भी उम्र 19 से 26 वर्ष व वेतनमान ₹14,747/- (इन हैंड) प्रतिमाह निर्धारित है। साथ में ओटी बोनस (कंपनी की आवश्यकता अनुसार) दिया जाएगा।

 

गवर्नमेंट आईटीआई बक्सर के प्लेसमेंट प्रभारी नीरज कुमार द्वारा बताया गया कि यह केंपस प्लेसमेंट मैट्रिक इंटर एवं आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जहां वे सीधे कंपनियों के प्रतिनिधियों से संपर्क कर चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।

 

राजकीय महिला आईटीआई बक्सर के प्राचार्य मो. मसूद रशीद ने सभी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों से अपील की है कि वे निर्धारित 20 जनवरी 2026 को समय 10 बजे सुबह आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर इस रोजगार का लाभ उठाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button