मौनी अमावस्या पर गंगा स्नान को बक्सर आ रहे श्रद्धालुओं से चलती ट्रेन में छिनतई
फतुआ–बक्सर पैसेंजर में महिला यात्रियों से लूटपाट, विरोध करने पर श्रद्धालु घायल, बरुना–बक्सर के बीच दहशत का मंजर


न्यूज़ विज़न। बक्सर
मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर गंगा स्नान के लिए बक्सर आ रहे श्रद्धालुओं की आस्था पर उस समय गहरा आघात लगा, जब फतुआ–बक्सर पैसेंजर ट्रेन (53261) में अपराधियों ने आतंक मचा दिया। दानापुर–बक्सर रेलखंड पर वरुणा स्टेशन और बक्सर स्टेशन के बीच बीती रात चलती ट्रेन में छिनतई की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया।
घटना के दौरान दो अपराधियों ने ट्रेन के कोच में घुसकर महिला यात्रियों समेत कई श्रद्धालुओं के साथ छीना-झपटी शुरू कर दी। अचानक हुई इस वारदात से कोच में चीख-पुकार मच गई और यात्रियों में भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। इसी दौरान लूटपाट का विरोध कर रहे गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत बिनोद मटियानी गांव निवासी सूरज ठाकुर उर्फ मंगरु ठाकुर (पिता–लक्ष्मण ठाकुर) को अपराधियों ने धक्का-मुक्की कर घायल कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराधी बेहद बेखौफ थे और वारदात को अंजाम देने के बाद अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। घटना के बाद घायल श्रद्धालु को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, वहीं सहमे यात्री किसी तरह बक्सर स्टेशन पहुंचे। मामले की सूचना मिलते ही राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) थाना बक्सर में प्राथमिकी दर्ज की गई।
जांच के क्रम में रेल डीएसपी कंचन राज तथा दानापुर जीआरपी सर्किल इंस्पेक्टर सुधीर कुमार मौके पर पहुंचे और पीड़ित यात्रियों से पूछताछ की। जीआरपी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि घटना में दो अपराधी शामिल थे और महिला यात्रियों के साथ भी छिनतई की गई है, जिसमें एक यात्री घायल हुआ है। वहीं जीआरपी इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने कहा कि मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की प्रक्रिया चल रही है। घटना के बाद मौनी अमावस्या को लेकर बक्सर आ रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। चलती ट्रेन में हुई इस वारदात से यात्रियों में दहशत का माहौल है, जबकि जीआरपी का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया





