OTHERS

20 वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में बक्सर को हरा विजेता बनी पटना की टीम

पटना ने मेजबान फैज एकादश को 13 रनों से हराकर ट्राफी पर जमाया कब्जा, विजेता को 1 लाख 1 हजार व उपविजेता टीम को 51 हजार का दिया गया पुरस्कार

न्यूज विजन। बक्सर
20वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का पटना विजेता बना। पटना ने मेजबान फैज एकादश को 13 रनों के मामूली अंतर से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। फाइनल मैच देखने के लिए किला मैदान में दर्शकों का सैलाब उमड़ गया था। मैच के एक-एक बॉल का रोमांच देख रहे दर्शक अपने जगह से टस से मस नहीं हो रहे थे। मैदान का रंगीन गैलरी दर्शकों से पट गया था। फाइनल मैच को देख दर्शक रोमांचित हो जा रहे थे। हर विकेट और चौका-छक्का पर पूरा मैदान पटाखों के आवाज से गूंज उठता था।

 

टॉस जीतकर फैज एकादश के कप्तान फरह अंसारी ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पटना की टीम ने निर्धारित 21ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 176 रन का सम्मान जनक स्कोर खड़ा किया। जिसमें ऋषभ रंजन ने 38 रन, हर्ष राज ने 33, आदित्य राज ने 26, ऋषभ ने 18 रनों का योगदान किया। बक्सर की ओर से फरह अंसारी, अंकित ने तीन-तीन विकेट जबकि कुंदन, विकास तथा अर्णव ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए बक्सर की टीम ने निर्धारित 21 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 163 रन ही बना पाई, जिसमें पंकज वर्मा ने सर्वाधिक 33 रन, कुंदन ने 30 रन, अंकित राज ने 29 रन और प्रकाश ने 27 रनों का योगदान किया। पटना की तरफ से आदित्य अरुण ने तीन-तीन, शमीम राठौर ने दो, जबकि की पवन, मनीष तथा कुंदन ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। इस प्रकार पटना की टीम ने मैच 13 रनों से जीत लिया।

विजेता टीम पटना को ट्रॉफी एवं एक लाख 1000 नगद पुरस्कार दिया गया। वहीं उप विजेता मेजबान फैज एकादश को ट्राफी और 51 हजार रुपए का नकद इनाम दिया गया। विजेता को डुमरांव के विधायक राहुल सिंह ने पुरस्कार स्वरूप नकद इनाम और ट्राफी प्रदान किया। फाइनल मैच का उद्घाटन सैनिक दिवस के सम्मान में भूतपूर्व सैनिक संघ के तमाम पूर्व फौजी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा बल्ले को गेंद से हिटकर किया। पिंटू सिंघानिया की शानदार आतिशबाजी से किला मैदान गूंज उठा। विजेता ट्रॉफी एवं नगद पुरस्कार 101000/ रुपये डॉ गांगेय राय एवं डॉ तनवीर फरीदी द्वारा दिया गया। उप विजेता टीम को ट्राफी राजपुर विधायक संतोष निराला एवं नगद पुरस्कार 51000 / रुपये डॉ सुजीत कुमार के द्वारा दिया गया। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान मैन ऑफ द मैच आदित्य अरुण, मैन ऑफ़ द सीरीज शशीम राठौर, बेस्ट बैटर अंकित राज, बेस्ट बॉलर फरह अंसारी, बेस्ट फिल्डर शशीम राठौर तथा बेस्ट कीपर प्रकाश इन सभी खिलाडियों को ट्रॉली बैग लेकर सम्मानित किया गया।

 

मैच के दौरान डॉ सीएम सिंह, डॉ सुजीत कुमार, डॉ महेंद्र प्रसाद, डॉ तनवीर फरीदी, डॉ श्रवण तिवारी, संजय राय, नियमतुल्लाह फरीदी, ओमजी यादव, डॉ सुहेल अहमद, डॉ दिलशान अहमद, इंद्र प्रताप सिंह, पप्पू चौबे, सुरेश अग्रवाल, सेठ छन्नूलाल मौजूद थे। मैच में अंपायर राजेश कुमार यादव तथा संजीव तिवारी, कमंटेटर विक्की जायसवाल तथा अनुराग श्रीवास्तव थे। स्कोरर अमन फरीदी और नारयण थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button