कैलाशपति मिश्रा की पुण्य स्मृति में जिला फुटबॉल चैंपियनशिप होगा आयोजन, विजेता-उपविजेता कप का पटना में भव्य अनावरण


न्यूज़ विज़न। बक्सर
भाजपा के संस्थापक सदस्य, अद्भुत संगठनकर्ता एवं भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ को बिहार में स्थापित करने वाले श्रद्धेय कैलाशपति मिश्रा जी की पुण्य स्मृति में “श्रद्धेय कैलाशपति मिश्रा बक्सर जिला फुटबॉल चैंपियनशिप 2026” का आयोजन आगामी 28 जनवरी से 31 जनवरी तक किया जा रहा है। इस प्रतिष्ठित खेल आयोजन का आयोजन भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ बक्सर के तत्वावधान में बक्सर जिले में होगा।
चैंपियनशिप के विजेता एवं उपविजेता कप का भव्य अनावरण शुक्रवार को कैलाशपति मिश्रा सभागार, भाजपा प्रदेश कार्यालय, पटना में संपन्न हुआ। इस अवसर पर भाजपा के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल, बिहार सरकार के मंत्री प्रमोद चंद्रवंशी एवं लखविंदर पासवान ने संयुक्त रूप से अपने कर-कमलों से कप का अनावरण कर प्रतियोगिता को औपचारिक रूप से शुभारंभ की दिशा दी। आयोजकों ने बताया कि इस फुटबॉल चैंपियनशिप का उद्घाटन समारोह 28 जनवरी को पुराना भोजपुर हाई स्कूल मैदान में आयोजित किया जाएगा, जबकि प्रतियोगिता का भव्य समापन समारोह 31 जनवरी को ऐतिहासिक किला मैदान, बक्सर में संपन्न होगा। इस दौरान जिले की विभिन्न फुटबॉल टीमें खेल प्रतिभा, अनुशासन और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन करेंगी।
इस अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू श्रीवास्तव सहित प्रदेश क्रीड़ा प्रकोष्ठ की पूरी टीम की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही वरिष्ठ भाजपा नेता विंध्याचल पाठक, दुर्गेश उपाध्याय ‘विद्रोही’ (संयोजक, भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ बक्सर) तथा भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ बक्सर जिला टीम के पदाधिकारीगण भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। वक्ताओं ने अपने संबोधन में श्रद्धेय कैलाशपति मिश्रा जी के संगठनात्मक योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने न केवल भाजपा को मजबूत आधार दिया, बल्कि खेल और युवाओं को संगठन से जोड़ने में भी ऐतिहासिक भूमिका निभाई। यह फुटबॉल चैंपियनशिप उनके विचारों और खेल के प्रति उनके समर्पण को सच्ची श्रद्धांजलि है। आयोजकों ने बक्सर जिले के खेल प्रेमियों एवं युवाओं से इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लेने और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है।





