प्रतापसागर के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत
सड़क सुरक्षा पर फिर सवाल, गलत लेन बना काल


न्यूज़ विज़न। बक्सर
बक्सर जिला अंतर्गत नया भोजपुर थाना क्षेत्र के प्रतापसागर के समीप गुरुवार को सड़क पर भारी वाहनों की मनमानी एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। गलत लेन में दौड़ते तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक की जिंदगी छीन ली। इस दर्दनाक हादसे के बाद इलाके में आक्रोश और शोक का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चौगाईं निवासी जितेंद्र तुरहा (पिता– फुटानी तुरहा) किसी आवश्यक कार्य से बाइक से बक्सर जा रहे थे। जैसे ही वे प्रतापसागर के पास पहुंचे, विपरीत दिशा से आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक गलत लेन में घुस गया और सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही लगातार बनी रहती है, लेकिन न तो ट्रैफिक नियंत्रण की ठोस व्यवस्था है और न ही लेन अनुशासन का पालन कराया जाता है। यही वजह है कि यहां आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। जितेंद्र की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने उसे परिवार का जिम्मेदार और मेहनती युवक बताया।
समाजसेवी कृष्णा शर्मा ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस को सूचना दी। नया भोजपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया। पुलिस ने फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में ट्रक चालक की लापरवाही सामने आ रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह हादसा एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े करता है—क्या सड़क सुरक्षा केवल कागजों तक सीमित रह गई है? गलत लेन और तेज रफ्तार पर कब लगेगी प्रभावी लगाम, ताकि किसी और घर का चिराग यूं न बुझ जाए।





