मकर संक्रांति पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी
जिले भर में उत्साह के साथ मनाया गया मकर संक्रांति का पर्व


न्यूज विजन। बक्सर
मकर संक्रांति का पर्व गुरुवार को जिलेभर में उत्साह के साथ मनाया गया। अहले सुबह से ही शहर के प्रमुख गंगा घाट श्रद्धालुओं से पट गया। हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में श्रद्धा और आस्था की डुबकी लगाई। कनकनी वाली ठंड पर आस्था भारी रही। सबसे अधिक भीड़ पौराणिक रामरेखा घाट पर दिखी। वहीं नाथ बाबा घाट, सती घाट, गोला घाट, सिद्धनाथ घाट समेत अन्य प्रमुख घाटों पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। रामरेखा घाट पर तो पैर रखने की जगह नहीं थी। गंगा स्नान कर श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करते हुए मंगल कामना की।
शहर के मंदिरों में लगी रही श्रद्धालुओं की भीड़:
गंगा स्नान के बाद रामरेखा घाट स्थित श्री रामेश्वरनाथ मंदिर, नाथ बाबा मंदिर, गौरी शंकर मंदिर, मेन रोड तुरहा टोली स्थित दुर्गा मंदिर समेत अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। भगवान को चूड़ा, दही, तिलकुट, तिल का लड्डु आदि का प्रसाद चढ़ाया। वहीं पूजा अर्चना के बाद गरीब और असहायों के बीच चावल, दाल, तिलकुट, चूड़ा, दही, तिल के लड्डु और द्रव्य का दान कर पुण्य कमाया। सुबह से लेकर शाम तीन बजे तक शहर के गंगा घाटों पर स्नान और मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
मकर संक्रांति के पावन स्नान को लेकर बीती रात से ही श्रद्धालुओं का जत्था बक्सर पहुंचने लगा। कुछ लोग अपने नाते रिश्तेदारों के यहां रात गुजारी तो कुछ होटल और रैन बसेरा में। पौ फूटते ही श्रद्धालुओं का जत्था गंगा घाटों की ओर प्रस्थान करने लगा। ऐसा लग रहा था मानों हर कदम गंगा घाट की ओर बढ़ रहे हो। यह सिलसिला दोपहर तक चलता रहा। लोगों ने बड़े ही उत्साह के साथ मकर संक्रांति का पर्व मनाया।
रामरेखा घाट पर मेला का नजारा दिखा। रामरेखा घाट जाने वाले रास्ते के फुटपाथ पर प्रसाद, चूड़ा, गुड़, तिलकुट, पूजा सामग्री, श्रृंगार प्रसाधन आदि की दुकानें सजी थी। गंगा स्नान, पूजा-अर्चना और दान-पुण्य करने के बाद महिला श्रद्धालुओं ने श्रृंगार प्रसाधन और पूजा सामग्रियों की जमकर खरीदारी की। वहीं बच्चों ने गरम जलेबी और चाट का आनंद उठाया। बैलून, बांसुरी समेत अन्य खिलौनों की भी अच्छी खासी बिक्री हुई।
मकर संक्रांति को लेकर होने वाली भीड़ को देखते हुए प्रशासन पूर्व से ही सजग था। हर चौक चौराहों पर पुलिस ऑफिसर, महिला व पुरूष जवान तथा दंडाधिकारी तैनात थे। वहीं गंगा घाटों पर भी पुलिस की तैनाती थी। पुलिस अधिकारी गंगा घाटों पर हर गतिविधि पर पैनी नजर रख रहे थे। वहीं ट्रैफिक पुलिस की दाद देनी होगी। शहर में कहीं भी श्रद्धालुओं को जाम की समस्या से परेशान नहीं





