मेजबान फैज एकादश ने गयाजी को 6 विकेट से दी शिकस्त
किला मैदान में फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे क्वार्टर फाइनल में गया जी और मेजबान बक्सर के बीच खेला जाएगा मैच


न्यूज विजन। बक्सर
20वीं अंतर्राज्यीय फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज खेले गए क्वार्टर फाइनल का शुभारंभ बक्सर सदर के पूर्व विधायक संजय कुमार तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा गेंद को बल्ले से हिट कर किया। बक्सर का मैच होने के चलते किला मैदान दर्शकों से भर गया था। राष्ट्रगान एवं पिंटू सिंघानिया ने शानदार आतिशबाजी कर समां बांध दिया।
टॉस जीतकर पहले गया जी के कप्तान ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कप्तान के निर्णय पर बल्लेबाज खरा नहीं उतरे। बल्लेबाजी करते हुए गयाजी की टीम ने निर्धारित 21 ओवर में मात्र 117 रन ही बना सकी। जिसमें कप्तान गौतम यादव ने सर्वाधिक 48 रन, रोहित ने 23 प्रभाकर ने 11 रनों का मुख्य रूप से योगदान किया। शेष कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं किया।फैज एकादश की तरफ से कप्तान फरह अंसारी, दीपक पांडेय तथा विकास पटेल ने दो-दो विकेट जबकि अणर्व, अंकित सिंह ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। दो खिलाड़ी रन आउट हुए ।
118 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए फैज एकादश की टीम ने 13.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया। इसमें अंकित राज ने 6 चौके एवं शानदार दो छक्के की बदौलत नबाद 54 रन, कुंदन वर्मा ने नबाद 24 रन, हृदय ने 17 तथा अर्णव किशोर ने 20 रनों का योगदान किया। गया जी की तरफ से सुमन सौरभ ,भारती, ऋषि राज तथा अभिनव सिंह ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।
फैज एकादश बक्सर के खिलाड़ी अंकित राज को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वार्ड नंबर 2 के पार्षद अजय चौधरी ने प्रदान किया। मैच में अंपायर राजेश कुमार यादव तथा संजीव तिवारी थे, जबकि कंमेंटेटर विक्की जायसवाल तथा अनुराग श्रीवास्तव ऑनलाइन स्कोरर व अमन फरीदी ऑफलाइन स्कोरर, नारायण एवं रणधीर सिंह तथा संजीव प्रसारण सुशांत ब्लास्टर की टीम द्वारा किया गया।
मैच के दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि नियमतुल्लाह फरीदी, संजय राय, डॉ श्रवण तिवारी, ओमजी यादव, डॉक्टर एसएन उपाध्याय, डॉ तनवीर फरीदी, डॉक्टर सुहैल अहमद के अलावा पप्पू चौबे, राकेश महतो, राजेश यादव, मनीष पासवान, शेखू फरीदी, बबलू बल्ली, राम इकबाल सिंह, राम इकबाल सिंह उर्फ मंत्री जी आदि मौजूद थे। शुक्रवार को दूसरा सेमीफाइनल मैच मुजफ्फरपुर तथा फैज एकादश, बक्सर के बीच खेला जाएगा।





