मकर संक्रांति पर दलसागर में आयोजित महमूद आलम फुटबॉल टूर्नामेंट में यूपी की शानदार जीत


न्यूज़ विज़न। बक्सर
मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर आयोजित महमूद आलम फुटबॉल मैच ने दलसागर मैदान को खेल उत्सव में बदल दिया। रोमांचक मुकाबले में उत्तर प्रदेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की, जबकि बक्सर की टीम उप विजेता रही। मैच के मुख्य अतिथि रोटरी अध्यक्ष एवं मानवाधिकार सचिव डॉ. दिलशाद तथा डुमरांव विधायक राहुल सिंह की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन की शोभा बढ़ाई। विशिष्ट अतिथियों में राजद अध्यक्ष शेषनाथ यादव, झुग्गी-झोपड़ी अध्यक्ष संतोष भारती, जुल्फिकार खां और कांग्रेस सचिव पंकज उपाध्याय शामिल रहे।
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में मोहम्मद सद्दाम, ज्योति प्रकाश कुशवाहा, दारा सिंह, भोला तिवारी, टीपू सिंह, डब्लू बादशाह, जीतू, आरिफ, शहजाद, सेराज, आंवर और गोलू ठाकुर सहित कई युवाओं ने अहम भूमिका निभाई। मैच देखने के लिए हजारों की संख्या में जुटी भीड़ ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और तालियों की गड़गड़ाहट से मैदान गूंज उठा। मुख्य अतिथि डॉ. दिलशाद ने कहा कि खेल से मानसिक संतुलन और शारीरिक विकास होता है, बिहार की खेल प्रतिभा को और निखारने की जरूरत है। वहीं रोटरी अध्यक्ष ने इस मुकाबले को दलसागर के लिए ऐतिहासिक बताया।
विधायक राहुल सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन स्थानीय खिलाड़ियों की प्रतिभा को मंच देने के लिए बेहद जरूरी हैं। अंत में विजेता यूपी टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई, जबकि उपविजेता बक्सर टीम को भी सम्मानित किया गया। यह आयोजन न केवल खेल भावना का प्रतीक बना, बल्कि क्षेत्रीय खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा भी साबित हुआ।





