OTHERS

“ब्लड” बक्सर के पुनीत कार्यों को प्रशासन हरसंभव करेगा सहयोग – एसडीओ अविनाश कुमार

ब्लड बक्सर द्वारा रक्तदान निलभ के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
ब्यूटीफुल  लाईफ ऑनली ऑन डोनेटिंग ब्लड बक्सर द्वारा मंगलवार को ब्लड बक्सर के रक्तदाता निलभ के जन्मदिन की पूर्व सांध्य पर महादान शिविर और रक्तदान जागरूकता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत सुबह 10 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन मध्य लोहन्दी भवन, आरएन पथ,  नगर परिषद् के पीछे बक्सर मे किया गया । जिसका उद्घाटन सदर अनुमंडलाधिकारी अविनाश कुमार, रेड क्रॉस के चेयरमैन सुरेश अग्रवाल तथा डॉ प्रियंका पांडेय  द्वारा किया गया l जिसमे रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष सौरभ तिवारी, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, डॉ सत्रुधन पांडेय, ब्लड बक्सर के सुमित मानसिंहका उपस्थित रहे l

 

आज के रक्तदान शिविर कुल 16 रक्त वीरों रिशु जायसवाल, अखिलेश राय, कुमार गौरव, प्रविव् रंजन, प्रभात कुमार, अनूप कुमार, संजय पटवा, मो हलीम, रवि संकर, बिनोद वर्मा, मो इजहार, मो आरिफ, दीपक कुमार, जयप्रकाश कुमार, विकास कुमार, मनोज कुमार ने रक्तदान किया । सदर अनुमंडलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया की एक रक्तदान से किसी की जान बच सकती है और चिकित्सा उपचार में सहायता मिल सकती है । यह जरूरतमंद लोगों को जीवन रेखा प्रदान करता है l ब्लड का कोई दूसरा विकल्प नहीं है इसलिए रक्तदान महादान जीवनदान है l “ब्लड” बक्सर के कार्यो से प्रभावित हो कर 5000/- नगद राशि का सहयोग प्रदान किया। साथ ही नई सोंच नई परंम्परा की मुहीम को महादान के एक कदंम को नेक कदम बताया l अतः हमलोग निवेदन करते है की युवा बढ़ चढ़ कर रक्तदान जीवनदान करे ताकि रक्तदाता की भी स्वास्थ की जाँच हो जाए l सदर अनुमंडलाधिकारी में भरोसा दिलाया की मै और प्रशासन ब्लड बक्सर के द्वारा किये जाने वाले पुनीत कार्य महादन जीवनदान शिविर को सहयोग के लिया सदैव तत्पर है l

 

ब्लड  बक्सर के संस्थापक संचालक प्रियेश ने बताया की रक्तदान के कुछ प्रमुख फायदे है, जैसे :नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है, हृदय रोग का खतरा कम होता है, कैंसर का खतरा कम होता है,शरीर में आयरन की मात्रा नियंत्रित रहती है, आदि l रक्तदान के प्रक्रिया मे रक्तदान से पहले और बाद में कुछ जांचें होती हैं , जो की बिलकुल निःशुल्क तथा आवश्यक है , जिनमें रक्तचाप, नाड़ी, तापमान, और हीमोग्लोबिन की जांच शामिल हैं, साथ ही रक्त में संक्रमणों जैसे एचआईवी, हेपेटाइटिस बी और सी, और सिफिलिस की जांच भी की जाती है l उपरोक्त जाँच एक व्यक्ति के स्वास्थ्य को दर्शाती है जिसे यदि साल में 1 या 2 बार भी कोई रक्तदान करता है तो उसकी स्वास्थ की स्थिति सामने आ जाती है l चुकी स्वास्थ्य के क्रम ने खून जांच प्राथमिक जांच होती है l ब्लड का यह इस माह मे पहला कैंप है और भारत सरकार के नेशनल ब्लड डोनेशन ड्राइव के सपोर्ट मे अगली कैंप 20 जनवरी को होना निश्चित हुवा है I इक्षुक युवा युवती हमे कॉल कर के रजिस्ट्रेशन करा सकती है हमारा नंबर है 8804433322, हमारे ऑनलाइन लिंक के माध्यम से l

ब्लड के उपाध्यक्ष रविशंकर शर्मा ने सर के सहयोग को आशीर्वाद कहते हुवे हार्दिक अभिनन्दन, आभार एवं धन्यवाद किया और सभी का हार्दिक अभिनन्दन एवं आभार देते हुवे बोले की हमलोग द्वारा प्रत्येक माह में रक्तदान शिविर कर लोगो को रक्तदान के प्रति जागरूक किया जाता है तथा “शुभारंभ – नई सोच ,नई परंपरा” में हमलोग सभी शुभ अवसर में नया खून, नई सोच के साथ हमलोग रक्तदान की परंपरा की शुरुआत करने की प्रयत्न कर रहे है । जिससे खून की जो कमी है ब्लड बैंक में पूरा किया जा सके। आज के रक्तदान शिविर में इंद्रलोक वाणी सौजन्य से मोमेंटो, ब्लड बक्सर  द्वारा सर्टिफिकेट देकर रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया । इस शिविर को सफल बनाने में ब्लड बक्सर के नसीम नायक, आदिल खान , प्रभा रंजन , राजा बाबू , सुमेधा कुमारी, अंकिता कुमारी, निशा कुमारी तथा ब्लड बैंक के  संतोष कुमार, अनुराग कुमार, साहिना समसी, अवधेश जी, मुकेश कुमार आदि का  विशेष योगदान रहा है ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button