सहकारिता मंत्री ने अब तक धान अधिप्राप्ति लक्ष्य के विरुद्ध हुई 31% खरीद पर व्यक्त की चिंता, तेजी लाने का दिया निर्देश
सहकारिता मंत्री ने परिषदन स्थित सभागार में बक्सर जिलांतर्गत सभी विभागीय कार्यों योजनाओं की समीक्षा की


न्यूज विजन। बक्सर
सूबे के सहकारिता विभाग मंत्री डॉ प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में बक्सर परिषदन स्थित सभागार में बक्सर जिलांतर्गत सभी विभागीय कार्यों योजनाओं की समीक्षा किया गया। मंत्री द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारियों को विभागीय कार्य योजनाओं को ससमय सम्पन्न करने एवं धान अधिप्राप्ति में सभी समितियों को क्रियाशील करने का निर्देश दिया गया। धान अधिप्राप्ति की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिला को प्राप्त लक्ष्य 128796 एम०टी० के विरूद्ध अब तक 31% धान की अधिप्राप्ति की गयी है। परंतु ब्रह्मपुर एवं डुमरांव प्रखण्ड में अधिप्राप्ति का प्रतिशत कम रहने पर चिन्ता व्यक्त करते हुए दोनों प्रखण्ड के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को धान अधिप्राप्ति में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।
मंत्री द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारियों को धान अधिप्राप्ति कार्य में पारदर्शिता के साथ-साथ छोटे किसानों को प्राथमिकता, निर्धारित समय सीमा के अंदर भुगतान कराये जाने का निदेश दिया गया। उन्होंने सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को क्षेत्र में सतत भ्रमणशील रहते हुए विभाग द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओं, भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं विशेषकर पैक्सों द्वारा संचालित CSC केन्द्र, जन औषधि केन्द्र आदि का गाँव-गाँव में व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए आम जनों को जागरूक बनाते हुए लाभान्वित किये जाने का निदेश दिया गया। उनके द्वारा सभी पैक्सों में अधिक अधिक सदस्य बनने हेतु लोगों को प्रेरित करने को कहा गया। साथ ही उन्होंने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को पैक्स के आदर्श कार्मिक सेवा नियमावली के तहत् अध्यक्ष एवं प्रबंधकारिणी सदस्य के रक्त संबंधी व निकट संबंधी को प्रबंधक के पद से कार्य मुक्त करने हेतु कार्रवाई किये जाने का निर्देश दिया।
सहकारिता मंत्री द्वारा सभी पदाधिकारियों को PVCS, मधुमक्खी पालन, बकरी पालन, भेड़ पालन एवं बुनकर आदि से संबंधित सहकारी समितियों को प्रमुखता से विस्तार करते हुए उनसे जुड़े सदस्यों को रोजगारपरक एवं लाभदायक व्यवसाय के रूप में विकसीत करने का निर्देश दिया। बैठक में संतोष कुमार झा, संयुक्त निबंधक, स०स०, पटना प्रमण्डल, पटना, कामेश्वर ठाकुर, संयुक्त निबंधक, (अंकेक्षण) स०स०, मुख्यालय, चन्द्रमा राम, जिला सहकारिता पदाधिकारी, बक्सर, प्रबंध निदेशक, सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि आरा, जिला अंकेक्षण पदाधिकारी, बक्सर, मुख्य सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के साथ-साथ सभी प्रखण्डों के वरीय सहकारिता प्रसार पदाधिकारी उपस्थित थे।





