ग्रामीण महिलाओं को सरकारी योजनाओं से कराया गया अवगत
न्यायपुर गांव में जिला हब फॉर एम्पॉवरमेंट ऑफ वूमेन के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन


न्यूज विजन। बक्सर
महिला एवं बाल विकास निगम, जिला प्रशासन, बक्सर की ओर से चौसा प्रखण्ड अन्तर्गत वार्ड नं 6 के न्यायपुर गांव में जिला हब फॉर एम्पॉवरमेंट ऑफ वूमेन (DHEW) के द्वारा सफ़ल जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में चौसा परियोजना के सभी ग्रामीण महिलाओं ने भाग लिया। महिलाओं को जिला स्तर पर उपलब्ध सभी प्रकार की विस्तृत महिलाओं सम्बन्धित सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए उन्हें सशक्त होने की बात कही गई।
महिला हेल्पलाइन और जिला हब कार्यालय के बारे में बताया गया जहां आकर वह अपना समस्या का हल करा सकें। महिलाओं के लिए उपलब्ध सरकारी योजना अथवा सुविधाएं जैसे कि विधवा पेंशन, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, शक्ति सदन, जननी सुरक्षा योजना, चिकित्सा संबंधित जानकारी, जीविका सम्बन्धित सरकारी योजनाओं, श्रम संसाधन विभाग सम्बन्धित योजनाएं, खेती सम्बन्धित सरकारी सुविधाएं इत्यादि के बारेमें विस्तृत वार्तालाप की गई।
महिलाओं के साथ उनके बीच एक सरकारी योजनाओं से जुड़ कर एक मानसिक तौर पर मजबूती लाने की कोशिश की गई। साथ ही साथ उन्हें किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में 181 (महिला हेल्पलाइन टॉल फ्री) पर संपर्क करने हेतु बताया गया। जागरूकता कार्यक्रम में जिला हब कार्यालय (DHEW) से लैंगिक विशेषज्ञ शिवांगी , डाटा ऑपरेटर रविकांत पासवान, आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका एवं अन्य उपस्थित थे ।





