OTHERS

डीएम ने रामरेखा घाट की सीढ़ियों पर रखे गए चौकियों को हटवाने का दिया निर्देश

मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या व 14 जनवरी को आयोजित होने वाले पतंग महोत्सव को लेकर रामरेखा घाट व सिपाही घाट का डीएम ने किया निरीक्षण, संबंधित अधिकारियों को दिए गए आवश्यक निर्देश

न्यूज विजन। बक्सर

संक्राति एवं मौनी अमावस्या के पूर्व विधि व्यवस्था, यातायात व सुरक्षा आदि को लेकर मंगलवार को डीएम साहिवाल ने रामरेखा घाट एवं सिपाही घाट का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त निहारिका छवि, अनुमण्डल पदाधिकारी अविनाश कुमार, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बक्सर, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, स्वच्छता पदाधिकारी रवि कुमार सिंह,नगर परिषद, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

 

वहीं 14 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले पतंग महोत्सव के संबंध में पृच्छा करने पर स्वच्छता पदाधिकारी नगर परिषद् द्वारा बताया गया कि सिपाही घाट के पश्चिम की तरफ खाली मैदान में पतंग महोत्सव तथा पूरब की तरफ के मैदान में पार्किंग एरिया हेतु चिन्हित किया गया है। बताया गया कि जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा तथा नजारत उप समाहर्त्ता द्वारा पतंग महोत्सव हेतु कुल सात प्रकार के फ्लैश मोब-डांस, म्यूजिकल चेयर, सेक रेस, कबड्डी, खो-खो, रस्साकशी, हैण्डबाल एवं पतंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।

 

 

निरीक्षण के क्रम में कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर को निर्देश दिया गया कि कार्यक्रम स्थल के आस-पास पर्याप्त संख्या में मजबूत बैरिकेडिंग कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि प्रतिभागियों को किसी प्रकार की असुविधा उत्पन्न न हो। साथ ही मैदान में साफ-सफाई हेतु उचित स्थलों पर डस्टबीन के व्यवस्था के अतिरिक्त पेयजल एवं चलंत शौचालय का भी उपलब्धता सुनिश्चित करायेंगे।कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल, बक्सर को निर्देश दिया गया कि कार्यक्रम स्थल के नजदीक अस्थायी शौचालय का अधिष्ठापन कराना सुनिश्चित करेंगे। सभी संबंधित पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि कार्यक्रम स्थल पर आयोजन के सफल संचालन हेतु आपस में समन्वय कर सभी आवश्यक व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे।

 

निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि रामरेखा घाट पर स्थानीय पंडाओ द्वारा घाट के सीढ़ियों पर अधिक संख्या में चौकी लगाया गया है जिसके कारण मकर संक्रांति एवं मौनी अमावस्या के अवसर पर आने वाले श्रद्धालुओं को अनावश्यक कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है। इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर को निर्देश दिया गया कि चौकियों को हटवाते हुए साफ-सफाई सुनिश्चित करायेंगे। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि रामरेखा घाट पर अधिष्ठापित डिस्प्ले बोर्ड पर विज्ञापन का प्रसारण हो रहा था। इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर को निर्देश दिया गया कि नियमित रूप से आपदा से संबंधित चेतावनी का प्रसारण सुनिश्चित करायेंगे।

निरीक्षण के क्रम में शौचालय का साईनेज काफी दूरी पर पाया गया। निर्देश दिया गया कि साईनेज को शौचालय के आस पास भी लगवाना सुनिश्चित करेंगे तथा पेयजल की अतिरिक्त उपलब्धता भी सुनिश्चित करायेंगे। साथ ही पाया गया कि घाट के आसपास के गलियों में कूड़ा इकटठा है, जिसे हटवाने का निदेश दिया गया। घाट पर अधिष्ठापित सभी सीसीटीवी कैमरों को क्रियाशील रखते हुए आवश्यकतानुसार अतिरिक्त कैमरों का अधिष्ठापन सुनिश्चित करायेंगे एवं माईकिंग 24X7 क्रियाशील रखते हुए नियमित रूप से आवश्यक सूचनाओं को प्रसारण सुनिश्चित करायेंगे। घाट पर अधिष्ठापित सभी लाईट, हाईमास्ट लाईट को ठीक कराते हुए क्रियाशील रखना सुनिश्चित करेंगे। निरीक्षण के क्रम में श्रद्धालुओं के लिए बनाये गये चेंजिग रूम को सही तरीके से निर्मित करने हेतु निदेश दिया गया। किला मैदान के पास चिन्हित किये गये पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया गया। इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर को निदेश दिया गया कि वाहनों के पार्किंग हेतु साईनेज लगवाना सुनिश्चित करेंगे।

पुलिस उपाधीक्षक यातायात एवं अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि मकर संक्राति के अवसर पर सिपाही घाट पर पतंग महोत्सव एवं रामरेखा घाट पर यातायात प्रबंधन हेतु सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित कर लेंगे ताकि उक्त पर्व के अवसर पर यातायात जाम से संबंधित समस्या उत्पन्न न हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button