जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रीकरण में उपबंधों का अनुपालन नहीं करने पर है जुर्माना का प्रावधान
जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रीकरण कार्य में संलग्न पदाधिकारियों एवं डाटा इन्ट्री ऑपरेटर के क्षमतावर्द्धन हेतु प्रशिक्षण कार्यकम कि हुआ आयोजन


न्यूज विजन। बक्सर
अनुमंडल पदाधिकारी, डुमरांव राकेश कुमार की अध्यक्षता में जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रीकरण कार्य में संलग्न पदाधिकारियों एवं डाटा इन्ट्री ऑपरेटर के क्षमतावर्द्धन हेतु दिवसीय प्रशिक्षण कार्यकम प्रखण्ड सभागार, डुमरांव में आयोजित किया गया। मौके पर वकील प्रसाद सिंह, प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी, नावानगर ने पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए अनुमण्डल दण्डाधिकारी, डुमरांव एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह अपर जिला रजिस्ट्रार (जन्म और मृत्यु), डुमरांव का स्वागत किया गया।
अनुमण्डल दण्डाधिकारी ने दीप प्रज्जवलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्रशिक्षण हेमंत कुमार चौबे, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी, इटाढ़ी एवं अभय प्रताप सिंह, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी कार्यालय, बक्सर के द्वारा दिया गया।
प्रशिक्षण के कम में जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रीकरण का महत्व प्रशासनिक ढांचा, रजिस्ट्रीकरण खण्ड, रजिस्ट्रार की नियुक्ति, अनुज्ञा, विशेष कार्यपालक दण्डाधिकारी का आदेश, विलंब पंजीकरण, त्रुटिकरण सुधार, उपबंधों का अनुपालन नहीं करने पर जुर्माना का प्रावधान, जन्म और मृत्यु में प्रयुक्त होने वाले सभी प्रपत्र, जन्म और मृत्यु अधिनियम 1969, जन्म और मृत्यु अधिनियम 2023, बिहार राज्य जन्म और मृत्यु अधिनियम 1999 एवं संशोधित नियमावली 2025 के प्रावधान एवं बक्सर जिलान्तर्गत जीवनांक के उपलब्धि पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। साथ हीं dc.crsorgi portal पर निबंधन की तकनीकी जानकारी प्रदान की गयी। प्रशिक्षण के कम में प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा पूछे गये प्रश्नों का नियमसंगत निराकरण किया गया।
अनुमंडल स्तरीय प्रशिक्षण में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-सह-अपर जिला रजिस्ट्रार (जन्म और मृत्यु), डुमरांव, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, नावानगर एवं सिमरी, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी एवं प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी, डुमरांव अनुमण्डल, पंचायत सचिव-सह-रजिस्ट्रार (जन्म और मृत्यु), डुमरांव अनुमण्डल तथा उनके कार्यपालक सहायक, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर एवं अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।





