डीएम ने मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या को लेकर गंगा घाटों की सफाई एवं गोताखोरों की व्यवस्था करने का दिया निर्देश
मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, गणतंत्र दिवस, बसंत पंचमी एवं शब ए बारात को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की हुई बैठक


न्यूज विजन। बक्सर
मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, गणतंत्र दिवस, बसंत पंचमी एवं शब ए बारात के अवसर पर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में डीएम साहिला की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मकर संक्रांति 14 एवं 15 जनवरी को मनाए जाने की सूचना है। मौनी अमावस्या दिनांक 18 जनवरी 2026 को मनाया जाने की सूचना है। इस अवसर पर गंगा स्नान हेतु श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ होती है। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, बक्सर द्वारा गंगा घाटों की साफ सफाई, रोशनी की व्यवस्था, घाटों का बैरिकेटिंग, खतरनाक घाटों को चिन्हित करना, नाविक एवं गोताखोरों की व्यवस्था करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। सदर एसडीओ एवं यातायात प्रभारी द्वारा श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या में गंगा स्नान हेतु आगमन को देखते हुए यातायात की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे। विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा बक्सर द्वारा विधि व्यवस्था संधारण हेतु दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की जाएगी।
गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य आयोजन किला मैदान बक्सर में आयोजित किया जाता है, जिसकी तैयारी हेतु सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया। सरस्वती पूजा के अवसर पर पूजा पंडाल में प्रतिमाओं की स्थापना की जाती है। पूजा पंडाल की स्थापना हेतु अनुज्ञप्ति निर्गत करना एवं सभी कोचिंग संचालकों की एक बैठक कराएं। युवा पीढ़ी कोई ऐसा कार्य न करें ताकि कोई अप्रिय घटना घटित हो। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी, बक्सर, डुमरांव एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव को निर्देश दिया गया।
सरस्वती पूजा के अवसर पर जबरन चंदा की वसूली एवं कई जगह पर संस्कृत कार्यक्रम के आयोजन में अश्लीलता का प्रदर्शन किया जाता है। अनुमंडल पदाधिकारी, बक्सर व डुमरांव एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर व डुमरांव को प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष द्वारा इसकी विशेष निगरानी कराने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल बक्सर को निर्देश दिया गया के विद्यालयों के इर्द-गिर्द एवं विसर्जन जुलूस मार्ग में विद्युत तारों की स्थिति की समीक्षा कर उसे ससमय ठीक कराना सुनिश्चित करेंगे।
सरस्वती पूजा एवं विसर्जन के दौरान डीजे एवं अश्लील गाना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। संबंधित थानाध्यक्ष एवं पुलिस पदाधिकारी प्रतिमा विसर्जन जुलूस के रूट का पूर्व से भौतिक सत्यापन कर लेंगे। सभी प्रतिमा कृत्रिम तालाब का निर्माण कर मूर्ति विसर्जन का कार्य संबंधित पदाधिकारी संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। प्रतिमा के विसर्जन के समय गोताखोर एवं नाविक की व्यवस्था संबंधित अंचल अधिकारी एवं नगर परिषद के द्वारा की जाएगी। साथ ही साथ खतरनाक घाटों को चिन्हित कर उससे संबंधित पोस्टर एवं बैनर लगाना सुनिश्चित करेंगे।
कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद द्वारा विसर्जन हेतु जुलूस मार्ग की साफ सफाई एवं विसर्जन के पश्चात मूर्ति विसर्जन स्थलों की साफ सफाई एवं विसर्जन के पश्चात पूजा सामग्री एवं प्रतिमाओं के कपड़े आदि का समुचित निस्तारण कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद सुनिश्चित कराएंगे। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, बक्सर एवं डुमरांव शहर के सभी स्थलों पर अधिष्ठापित सीसीटीवी कैमरा को क्रियाशील कराना सुनिश्चित करेंगे। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर कब्रिस्तानों के आस पास की सड़कों की साफ-सफाई एवं समुचित रोशनी का प्रबंध कराना सुनिश्चित करेंगे।





