OTHERS

ऐतिहासिक किला मैदान में फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शानदार आगाज

मुगलसराय को 121 रनों से हरा सेमीफाइनल में पहुंची पटना की टीम

न्यूज विजन। बक्सर
किला मैदान में शनिवार को 20वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार आगाज हुआ। किला का मैदान दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था। टॉस जीत कर उत्तर प्रदेश के मुगलसराय की टीम के कप्तान ने बिहार की राजधानी पटना की कैंब्रिज क्रिकेट एकेडमी को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पटना की टीम ने मुगलसराय को 250 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुगलसराय की टीम निर्धारित 21 ओवर में महज 129 रन ही बना सकी। इस तरह से पटना की टीम 121 रनों से विजयी हुई। फैज मेमाेरियल क्रिकेट प्रतियोगिता टी-20 फॉरमेट में खेला गया।

 

पहले बल्लेबाजी करते हुए कैंब्रिज क्रिकेट एकेडमी पटना की टीम ने निर्धारित 21 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 250 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें कुंदन शर्मा ने सर्वाधिक 75 रन, कप्तान आकाश राज 53, आदित्य ने 46 नाबाद तथा सूरज कश्यप ने 40 रनों का योगदान मुख्य रूप से किया। मुगलसराय की तरफ से दीपक ने तीन पंकज, आदित्य,आरब, अतुल ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।

 

250 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुगलसराय की पूरी टीम 20.2 ओवर में अपने सभी विकेट होकर 129 रन पर ऑल आउट हो गयी। मुगलसराय की तरफ से सर्वाधिक 35 रन चंद्रकांत ने, दीपक ने 31, विक्रम ने 21, उत्सव ने 16 तथा आदित्य ने 10 रनों का योगदान किया। पटना की तरफ से शशीम तथा आकाश राज ने दो-दो जबकि आदर्श, प्रीतम, पवन, सूरज एवं हर्ष ने एक-एक विकेट प्राप्त किया एक खिलाड़ी रन आउट हुआ।

20वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार आगाज ऐतिहासिक किला मैदान पर सुबह 11 बजे से हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ एडीएम अरुण कुमार सिंह एवं एसडीएम अविनाश कुमार ने अतिथि खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा गेंद को बल्ले से हिट कर किया। तत्पश्चात राष्ट्रगान एवं पिंटू सिंघानिया द्वारा आतिशबाजी किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से डॉक्टर तनवीर फरीदी, डॉ महेंद्र प्रसाद, सत्यदेव प्रसाद, नंदजी जायसवाल, संजय सिंह राजनेता, इंद्र प्रताप सिंह, डॉ श्रवण तिवारी, राकेश राय, योगेश राय, प्रमोद पांडेय, झब्बू राय, दीपक सिंह एवं सभी वार्ड पार्षद के अलावा अखिलेश पांडेय, ऋषिकेश त्रिपाठी, नंदू पांडेय, ओमजी यादव,अनुराग पांडेय डॉ सोहेल अहमद मौजूद थे ।

कुंदन शर्मा को दिया गया मैन ऑफ द मैच का खिताब:
आज के मैच में पटना के खिलाड़ी कुंदन शर्मा को शानदार 75 रन बनाने पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वार्ड पार्षद दीपक सिंह द्वारा दिया गया। मैच का सीधा प्रसारण यूट्यूब पर सुशांत ब्लास्टर की टीम द्वारा किया गया। कमेंटेटर के रूप में जितेंद्र प्रसाद, विक्की जायसवाल, अनुराग श्रीवास्तव थे। ऑनलाइन स्कोरिंग अमन फरीदी तथा ऑफलाइन स्कोरिंग रणधीर एवं आफताब आलम ने किया। अंपायर के रूप में राजेश यादव एवं संजीव कुमार तिवारी थे।आयोजन समिति की ओर से निमतुल्लाह फरीदी, फरह अंसारी, संजय राय, पंकज वर्मा, शेखू फरीदी के अलावे सेठ छन्नू लाल तथा काफी संख्या के में कार्यकर्ता मौजूद थे। कल का मैच मोतिहारी एवं पूर्व मध्य रेलवे दानापुर के बीच खेला जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button