अँखुआ के कपड़ा बैंक द्वारा तीन दिवसीय वस्त्र वितरण शिविर का हुआ भव्य शुभारंभ


न्यूज़ विज़न। बक्सर
हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी अँखुआ के कपड़ा बैंक की ओर से पी.पी. रोड स्थित परिसर में रविवार 11 जनवरी को तीन दिवसीय वस्त्र वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का विधिवत उद्घाटन समाजसेवी कन्हैया मिश्रा एवं युवा नेता रामजी सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
उद्घाटन अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अतिथियों ने अँखुआ के इस सामाजिक प्रयास की सराहना की और कहा कि ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को गर्म कपड़े उपलब्ध कराना एक सराहनीय और मानवता से जुड़ा कार्य है। इस तरह के आयोजनों से समाज में सहयोग और संवेदनशीलता की भावना मजबूत होती है। शिविर के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए अँखुआ के आशुतोष दुबे ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ठंड के मौसम में गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को आवश्यक वस्त्र, विशेष रूप से गर्म कपड़े उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि हर वर्ष इस शिविर से सैकड़ों जरूरतमंद लोग लाभान्वित होते हैं और इस बार भी बड़ी संख्या में लोगों को कपड़े उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।
उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि जरूरतमंदों के लिए वस्त्रों की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अधिक से अधिक लोग आगे आकर कपड़े दान करें, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड के कारण परेशान न हो। दान किए गए वस्त्रों को व्यवस्थित कर जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाता है। शिविर के सफल आयोजन में अँखुआ के सदस्यों एवं स्वयंसेवकों की अहम भूमिका रही। इस अवसर पर शिवम पाठक, राजेश कुमार, नित्यानंद पाठक, रोहित उपाध्याय, गोलू कुमार, त्रिभुवन ओझा, संटू तिवारी, मुन्ना पांडेय सहित अन्य सहयोगियों की सक्रिय और सराहनीय उपस्थिति दर्ज की गई।तीन दिवसीय यह शिविर आगामी दिनों तक जारी रहेगा, जिसमें लगातार जरूरतमंद लोगों को वस्त्र उपलब्ध कराए जाएंगे। स्थानीय लोगों ने अँखुआ के इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक पहल बताया।





