OTHERS

बंदी दरबार में बारह बंदियों ने आवेदन के माध्यम से समस्याओं से कराया अवगत

जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम एवं बंदी दरबार का आयोजन केन्द्रीय कारा, बक्सर में किया गया

न्यूज विजन। बक्सर
शनिवार को जिला पदाधिकारी साहिला द्वारा कार्यक्रम एवं बंदी दरबार का आयोजन केन्द्रीय कारा, बक्सर में किया गया। जिला पदाधिकारी, बक्सर को गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया गया। सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी साहिला द्वारा बंदियों के शारीरिक स्वास्थ्य एवं मानसिक विकास के लाभार्थ कारा के अंदर नव अधिष्ठापित च्यवन ऋषि औषधि पार्क एवं ओपेन जीम का फीता काट कर उद्घाटन किया गया।

 

च्यवन ऋषि औषधि पार्क में तुलसी, एलोबेरा, लाल चंदन, हींग, ऑवला, लौंग इत्यादि कुल 51 प्रकार के औषधीय पौधों का रोपण किया गया है। इसके उपरांत जिला पदाधिकारी बक्सर की अध्यक्षता में बंदी दरबार का आयोजन किया गया। बंदी दरबार में पुलिस उपाधीक्षक बक्सर, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमण्डल बक्सर, कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग बक्सर, असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बक्सर, जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर, वरीय उप समाहर्त्ता बक्सर उपस्थित थे।

 

अधीक्षक केन्द्रीय कारा बक्सर द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों को पौधा देकर सम्मानित किया गया। बंदी दरबार में कुल 12 बंदियों द्वारा आवेदन के माध्यम से अपनी समस्याओं को अवगत कराया गया, जिस पर जिला पदाधिकारी द्वारा समस्याओं का नियमानुकुल निराकरण संबंधित विभाग/संस्थान से कराने हेतु अधीक्षक केन्द्रीय कारा बक्सर को निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी बक्सर द्वारा बंदियों को बाद में भी आवेदन के माध्यम से अपनी समस्याओं को अवगत कराने हेतु निर्देश दिया गया। इसके उपरांत कारा में संचालित निर्माणशाला का जिला पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। जिसमें वस्त्र प्रशाखा, बढ़ई प्रशाखा, सिलाई प्रशाखा, मसाला-पाउडर निर्माण, कास्टिक, लाईफर साबुन एवं फिनाईल निर्माण इत्यादि कार्यों की जानकारी ली गई।

संचालित निर्माणशाला कार्य पद्धति की जानकारी लेकर इसे विस्तृत पैमाने पर कार्यान्वयन कराने का निदेश अधीक्षक केन्द्रीय कारा बक्सर को दिया गया। आमजन (नागरिक) की आवश्यकताओं के अनुरूप सामग्रियों का निर्माणशाला में निर्माण कर ‘मुक्ति ब्रांड’के तहत आउटलेट के माध्यम से विक्रय कराने का निदेश दिया गया।

निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा बंदियों को उपलब्ध कराये गये विभिन्न सुविधाएं यथा कारा रेडियो दोस्ती, कारा सैलून, पुस्तकालय, स्मार्ट क्लास, टेलिफोन बुथ एवं स्वच्छ पेयजल का जायजा लिया गया। इसके अतिरिक्त कारा अस्पताल, पाकशाला एवं कारा की साफ-साफई का निरीक्षण किया गया। साथ ही निर्माणाधीन बंदी बैरक की कार्य की प्रगति की जानकारी ली गई। जिला पदाधिकारी, बक्सर द्वारा बंदियों के शारीरिक स्वास्थ्य एवं मानसिक विकास हेतु नियमानुकूल अन्य देय सरकारी सुविधाए उपलब्ध कराने हेतु निदेश दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button