OTHERS

रोटरी क्लब बक्सर ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ तर्ज पर खेल ज्ञान प्रतियोगिता का किया भव्य आयोजन

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
रोटरी क्लब बक्सर द्वारा छात्रों के बौद्धिक विकास और खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से खेल ज्ञान प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता लोकप्रिय टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की तर्ज पर आयोजित की गई, जिसमें जिले के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

 

इस प्रतियोगिता में बिहार सेंट्रल स्कूल, बिहार पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल कतकौली, डीएवी स्कूल बक्सर, फाउंडेशन स्कूल बक्सर, मिलेनियम स्कूल नई बाजार, बक्सर पब्लिक स्कूल, रोटरी सहेली सेंटर बक्सर एवं सरस्वती विद्या मंदिर बक्सर के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। यह खेल ज्ञान प्रतियोगिता स्वर्गीय डॉ. आरपी जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष रोटरी क्लब बक्सर, की स्मृति में आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गान के साथ हुई, जिसके उपरांत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

 

प्रतियोगिता का संचालन अत्यंत रोचक और अनुशासित ढंग से किया गया। हॉट सीट पर पीडीजी डॉ. सीएम सिंह की उपस्थिति ने प्रतियोगिता को और भी आकर्षक बना दिया। प्रश्नोत्तर का स्तर किसी भी टीवी क्विज शो से कम नहीं था, जिसे देखकर उपस्थित शिक्षक एवं दर्शक काफी प्रभावित हुए। कड़े मुकाबले के बाद बिहार सेंट्रल स्कूल बक्सर ने प्रतियोगिता में विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि कैम्ब्रिज स्कूल कतकौली की टीम उपविजेता रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में पीडीजी डॉ. सीएम सिंह, रोटरी बक्सर के अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम, सचिव साहिल, कोषाध्यक्ष सतेंद्र कुमार सिंह, पूर्व डायरेक्टर दीपक अग्रवाल, प्रेसिडेंट इलेक्ट निर्मल सिंह, प्रदीप जायसवाल, टी.एन. चौबे, सौरभ तिवारी, आशुतोष अस्थाना, मनोज कुमार, मनीष कुमार, रोटरेक्ट राहुल, प्रिंस, मनीष सहित सभी रोटरी सदस्य एवं शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।

इस अवसर पर रोटरी अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम ने कहा कि रोटरी क्लब छात्रों के ज्ञानवर्धन हेतु ऐसे आयोजन लगातार करता रहेगा। उन्होंने कहा कि लक्ष्य की प्राप्ति के लिए केवल पंख नहीं, बल्कि हौसले की जरूरत होती है। वहीं डॉ. सीएम सिंह ने कहा कि केजी (खेल ज्ञान) प्रतियोगिता हर वर्ष बक्सर में नया इतिहास रच रही है और इससे बच्चों में आत्मविश्वास व प्रतिस्पर्धात्मक भावना का विकास हो रहा है। कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागी छात्रों, विजेता-उपविजेता टीमों को सम्मानित किया गया। जिले के शिक्षकों एवं अभिभावकों ने इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए रोटरी क्लब बक्सर की जमकर सराहना की।

वीडियो देखें :

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button