खेल, साहित्य और सांस्कृतिक गतिविधियाँ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक
राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, बक्सर में तीन दिवसीय “उमंग’26” का हुआ शुभारंभ


न्यूज विजन। बक्सर
विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, पटना के तत्वावधान में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, बक्सर में आयोजित कॉलेज स्तरीय खेल-कूद सह साहित्यिक महोत्सव “उमंग’26” का शुभारंभ हुआ। यह तीन दिवसीय महोत्सव 10 जनवरी से 12 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षक-शिक्षिकाएं भी उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आलोक वत्स, जिला खेल पदाधिकारी, बक्सर एवं रवि बहादुर, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, बक्सर उपस्थित रहे। अतिथियों ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) राम नरेश राय द्वारा मुख्य अतिथियों एवं सह प्राध्यापकों डॉ. अंजनी कुमार तिवारी, डॉ. श्याम लाल वर्मा एवं डॉ. आर. एन. यादव के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके पश्चात सभी अतिथि एवं प्राचार्य महोदय महाविद्यालय के खेल मैदान पहुंचे, जहाँ उन्होंने फीता काटकर क्रिकेट मैच का उद्घाटन किया और खेल प्रतियोगिताओं की औपचारिक शुरुआत कराई।
महोत्सव के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, दौड़, शतरंज एवं कैरम जैसी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन की विशेषता यह भी है कि छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों के बीच भी मैत्री खेल मुकाबले आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे महाविद्यालय परिसर में सौहार्द, सहयोग एवं टीम भावना का वातावरण बना हुआ है। महाविद्यालय के Literature Club द्वारा वाद-विवाद प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, कविता पाठ, क्विज एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी बौद्धिक क्षमता एवं रचनात्मकता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) राम नरेश राय ने कहा कि खेल, साहित्य और सांस्कृतिक गतिविधियाँ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों में आत्मविश्वास, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता एवं टीम भावना का विकास होता है और “उमंग’26” महाविद्यालय की सकारात्मक शैक्षणिक संस्कृति का प्रतीक है।
डॉ. श्याम लाल वर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में अनुशासन, सहयोग और खेल भावना को विकसित करते हैं तथा महाविद्यालय के वातावरण को सकारात्मक बनाते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को पूरे उत्साह से भाग लेने के लिए प्रेरित किया। डॉ. आर. एन. यादव ने कहा कि खेल, साहित्य एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ छात्रों के व्यक्तित्व निर्माण का सशक्त माध्यम हैं और इससे उनमें आत्मविश्वास एवं नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। उन्होंने “उमंग’26” जैसे आयोजनों को अत्यंत प्रेरणादायक बताया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्रा अदिति एवं अंजली द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी गई, जबकि रौनक कुमार एवं आशीष कुमार ने गीत प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन अंकित कुमार एवं खुशी कुमारी द्वारा किया गया।





