आरपीएफ ने बक्सर स्टेशन पर शराब तस्करों की बड़ी साजिश किया नाकाम, दो ट्रेनों से पकड़ी शराब की बड़ी खेप


न्यूज़ विज़न। बक्सर
बक्सर रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बार फिर अपनी मुस्तैदी साबित की है। शनिवार को गाड़ी संख्या 63234 के बक्सर स्टेशन आगमन के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ/बक्सर की टीम ने ट्रेन के बंद इंजन (बीच के इंजन) की सघन तलाशी ली, जहां से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई।
इस कार्रवाई में आरपीएफ ने मैजिक मोमेंट शराब की 9 बोतल, ब्लैक बकार्डी की 4 बोतल तथा ऑफिसर चॉइस के 38 टेट्रा पैक बरामद किए। कुल मिलाकर 16.590 लीटर शराब, जिसकी अनुमानित कीमत 12,440 रुपये बताई गई है, जब्त की गई। शराब को नियमानुसार जब्त कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आरपीएफ निरीक्षक कुंदन कुमार ने बताया कि यह कोई पहली कार्रवाई नहीं है। इससे पूर्व 8 जनवरी को भी आरपीएफ/बक्सर ने मुखबिर खास की सूचना पर गाड़ी संख्या 15657 डाउन के एसी कोच से 49.49 लीटर अवैध शराब बरामद की थी, जिसकी कुल कीमत करीब 40,040 रुपये आंकी गई थी। उस मामले में भी शराब को जब्त कर संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की गई थी।
निरीक्षक कुंदन कुमार ने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी को लेकर रेलवे सुरक्षा बल पूरी तरह सतर्क है। ट्रेनों के माध्यम से शराब की तस्करी रोकने के लिए निरंतर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आगे भी आरपीएफ/बक्सर द्वारा शराब तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और किसी भी सूरत में तस्करी को सफल नहीं होने दिया जाएगा। इस लगातार हो रही कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं आम लोगों ने आरपीएफ की इस सख्ती की सराहना की है।





