हरियाणा से पटना जा रही कंटेनर से शराब की बड़ी खेप को बक्सर पुलिस ने पकड़ा
बक्सर में शराब तस्करी पर करारा प्रहार, चालक सह चालक गिरफ्तार


न्यूज विज़न। बक्सर
बक्सर जिला अंतर्गत शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत डुमरांव अनुमंडल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के स्पष्ट निर्देश पर डुमरांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) पोलस्त कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने गुरुवार की रात नया भोजपुर थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब से लदी एक 12 चक्का कंटेनर को जब्त किया है।
इस कार्रवाई में पुलिस ने ब्लू इंपिरियल एवं रॉयल स्टैग ब्रांड की विदेशी शराब की कुल 7866.72 लीटर खेप बरामद की है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 60 लाख रुपये आंकी जा रही है। पुलिस ने मौके से कंटेनर चालक एवं सह चालक को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से तीन स्मार्ट मोबाइल फोन तथा कंटेनर में लगा एक जीपीएस सिस्टम भी बरामद किया गया है, जिससे तस्करी के नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
शुक्रवार को नया भोजपुर थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य को गुप्त सूचना मिली थी कि हरियाणा से बिहार के पटना की ओर शराब की एक बड़ी खेप भेजी जा रही है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसपी के निर्देश पर उनके नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया और नया भोजपुर थाना क्षेत्र के समीप सघन वाहन जांच अभियान शुरू किया गया।
धान की भूसी की आड़ में शराब की तस्करी
छापेमारी के दौरान गुरुवार की शाम मध्य प्रदेश नंबर का एक 12 चक्का कंटेनर (पंजीकरण संख्या एमपी 09 डीएस 7744) पुलिस को संदिग्ध अवस्था में आता दिखाई पड़ा। पुलिस ने जब वाहन को रोककर चालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि कंटेनर में धान की भूसी लदी हुई है। हालांकि, चालक और सह चालक के हावभाव संदिग्ध प्रतीत हुए। पुलिस टीम ने जब गहराई से जांच की तो धान की भूसी से भरी बोरियों के नीचे छिपाकर रखी गई शराब की पेटियां बरामद हुईं। इसके बाद दोनों को तत्काल गिरफ्तार कर कंटेनर को नया भोजपुर थाना लाया गया।
राजस्थान के रहने वाले हैं गिरफ्तार तस्कर
गिरफ्तार तस्करों की पहचान राजस्थान के बाड़मेर जिला अंतर्गत चौहटन थाना क्षेत्र के आकुरा गांव निवासी लील सिंह (पिता– पदम सिंह) तथा रामदेरिया गांव निवासी जुंजार सिंह (पिता– कुंवर सिंह) के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि शराब की यह खेप पंजाब के चंडीगढ़ से पटना ले जाई जा रही थी।
मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी पुलिस
एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि इस तस्करी का मास्टरमाइंड कोई और है, जो वाहन में लगे जीपीएस सिस्टम के माध्यम से चालक की लगातार लोकेशन ट्रैक कर रहा था। पुलिस अब मोबाइल फोन और जीपीएस डेटा के आधार पर पूरे नेटवर्क की जांच में जुट गई है।
उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ नया भोजपुर थाने में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। एसडीपीओ ने इसे डुमरांव अनुमंडल पुलिस की बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि जल्द ही इस शराब तस्करी गिरोह के असली सरगना को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एसआईटी टीम की रही अहम भूमिका
इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने वाली एसआईटी में एसडीपीओ पोलस्त कुमार के अलावा नया भोजपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सुमन कुमार, सहायक अवर निरीक्षक मो. शाहिद तथा नया भोजपुर थाना की सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में शराब तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी हाल में अवैध कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा।





