श्री रामेश्वर नाथ मंदिर के 11 सदस्यीय नवीन न्यास समिति के गठन को लेकर आमंत्रित किया जा रहा हैं आवेदन
इच्छुक पुरुष व महिला आवेदक 2 जनवरी 2026 के अपराहन 5 बजे तक निबंधित डाक के माध्यम से या अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में दें सकते हैं आवेदन


न्यूज विजन। बक्सर
सदर एसडीओ अविनाश कुमार ने बताया कि रामेश्वर नाथ मंदिर, रामरेखा घाट, बक्सर न्यास पर्षद के अतर्गत एक निबंधित सार्वजनिक धार्मिक न्यास है जिसका निबंधन संख्या 4079 है। उक्त न्यास का कार्यकाल समाप्त हो चुका है एवं नवीन न्यास समिति का गठन पर्षद में विचाराधीन है।उच्च न्यायालय, पटना के वाद सीडब्ल्युजेसी संख्या-17322/2022 में दिनांक 23 जुलाई 2024 को बिहार में अवस्थित मठ/मंदिर/ठाकुरबाड़ी में न्यास समिति गठन हेतु निर्देश दिया गया है। अपर समाहर्ता, बक्सर के पत्रांक 03-1547 दिनांक 03 जून 2025 एवं बिहार राज्य धार्मिक व्यास पर्षद, बिहार, पटना के पत्रांक-207 दिनांक 20 मई 2025 द्वारा भी न्यास समिति के गठन का निर्देश संसूचित है।
सदर एसडीओ, बक्सर श्री रामेश्वर नाथ मंदिर बक्सर के न्यास समिति के पदेन अध्यक्ष हैं। अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर को उक्त चयन प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश प्राप्त है।उक्त के आलोक में सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि श्री रामेश्वर नाथ मंदिर, रामरेखा घाट, बक्सर, थाना-बक्सर नगर, पो०-बक्सर, जिला-बक्सर (बिहार) के 11 सदस्यीय न्यास समिति के गठन के निमित उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव, सदस्य पद पर चयन के लिए बक्सर जिला के सभी वैसे नागरिकों से आवेदन आमंत्रित किया जाता है, जो स्वच्छ चरित्र के अच्छे धार्मिक व्यक्त्ति हों, जिनका आपराधिक इतिहास नहीं हो तथा जो मंदिर/मठ से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से लाभान्वित न होते हों।
श्री रामेश्वर नाथ मंदिर, रामरेखा घाट, बक्सर के न्यास समिति के उक्त पदों पर चयन के लिए अनिवार्य न्युनतम अर्हता मैट्रिक पास है। श्री रामेश्वर नाथ मंदिर के न्यास के गठन के लिए पूर्व में कुछ लोगों के द्वारा आवेदन इस कार्यालय में जमा किया गया है। यह आवेदन अपूर्ण है एवं विहित प्रपत्र में नहीं है। उन सभी आवेदको को भी संसूचित किया जाता है कि विहित प्रपत्र में पुनः आवेदन करें।
इच्छुक पुरुष/महिला आवेदक सूचना प्रकाशन की तिथि के पश्चात् 24.01.2026 के अपराहन 5 बजे तक निबंधित डाक के माध्यम से अनुमण्डल कार्यालय बक्सर, पोस्ट बक्सर, थाना बक्सर नगर, जिला बक्सर, बिहार, पिन-802101 को अथवा स्वयं अनुमण्डल कार्यालय बक्सर में उपस्थित होकर आवेदन दे सकते हैं। सभी वयस्क पुरुष/महिला विज्ञापन में संलग्न विहित प्रपत्र में सभी अनुलग्नकों के साथ आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन प्रपत्र का प्रारूप:
1. पदनाम जिसके लिए आवेदन कर रहे हैं
2. आवेदक का नाम
3. पिता/पति का नाम
4. स्थायी पता
5. पत्राचार का पता
6. मोबाईल संख्या
7. ई-मेल संख्या
8. जन्म तिथि
9. शैक्षणिक योग्यता
i. मैट्रिक
ii. इंटरमीडिएट
iii. स्नातक
iv. परास्नातक एवं अन्य
10. आचरण प्रमाण पत्र संख्या एवं तिथि (पुलिस अधीक्षक स्तर से निर्गत)-
11. पहचान पत्र हाँ/नहीं (छायाप्रति संलग्न करें)





