OTHERS
डीएम ने देवल स्थित मद्य निषेध चेकपोस्ट पर गहनता के साथ जांच करने का दिया निर्देश
डीएम ने देवल पुल स्थित मद्य निषेध चेक पोस्ट का किया औचक निरीक्षण


न्यूज विजन। बक्सर
जिले में शराबबंदी को पूर्णतः सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन सजग है। गुरुवार को जिला पदाधिकारी साहिला ने देवल पुल स्थित मद्य निषेध चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के क्रम में ASI बसंती देवी उपस्थित थी। डीएम ने चेकपोस्ट पर गहनता के साथ जांच करने का निर्देश दिया।
अधीक्षक, मद्य निषेध को निदेश दिया गया कि चेक पोस्ट पर आवश्यक बुनियादी सुविधाओं का उपलब्धता सुनिश्चित करायें। ताकि उत्तर प्रदेश से बिहार में कोई भी शराब की तस्करी नहीं कर सके।





