गणतंत्र दिवस को भव्य बनाने में जुटा जिला प्रशासन, डीएम ने की तैयारियों की समीक्षा बैठक


न्यूज़ विज़न। बक्सर
बुधवार को जिला पदाधिकारी साहिला की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह 2026 की तैयारियों को लेकर समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में गणतंत्र दिवस को भव्य, सुव्यवस्थित एवं गरिमामय ढंग से मनाने हेतु विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने नगर परिषद बक्सर के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देशित किया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूरे शहर में व्यापक साफ-सफाई अभियान चलाया जाए। साथ ही शहर के सभी प्रमुख मार्गों एवं बिजली के खंभों पर तिरंगा लाइट एवं रंगीन बल्बों से आकर्षक सजावट सुनिश्चित की जाए, ताकि पूरा शहर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आए। इसके अतिरिक्त शहर में स्थापित सभी महापुरुषों एवं गणमान्य महानुभावों की प्रतिमा स्थलों की साफ-सफाई, रंग-रोगन एवं सौंदर्यीकरण समय से पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। जिन प्रतिमा स्थलों एवं पार्कों में टाइल्स टूटे हुए हैं, उन्हें शीघ्र बदलने का भी आदेश दिया गया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले झांकी प्रदर्शन को लेकर भी विशेष दिशा-निर्देश दिए गए। जिला पदाधिकारी ने संबंधित सभी विभागों को निर्देश दिया कि वे अपनी-अपनी विभागीय योजनाओं, उपलब्धियों एवं जनहितकारी कार्यों को दर्शाने वाली थीम आधारित झांकी का प्रस्ताव एक सप्ताह के भीतर जिला प्रशासन को समर्पित करें, ताकि समय रहते चयन एवं तैयारी की जा सके। बैठक में गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियों की भी समीक्षा की गई। परेड के लिए टुकड़ियों का चयन कर ससमय अभ्यास प्रारंभ करने का निर्देश सार्जेंट मेजर को दिया गया, ताकि परेड अनुशासित एवं प्रभावशाली ढंग से संपन्न हो सके।
वहीं, मुख्य समारोह स्थल किला मैदान एवं समाहरणालय परिसर में होने वाले झंडोतोलन कार्यक्रम को लेकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का निर्देश नजारत उप समाहर्ता एवं संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। इसमें मंच, ध्वनि व्यवस्था, सुरक्षा, बैठने की व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं को समय पर पूर्ण करने पर विशेष जोर दिया गया। जिला पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि गणतंत्र दिवस समारोह जिले में शांतिपूर्ण, भव्य एवं अनुशासित वातावरण में संपन्न हो तथा आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों से तय समय-सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने की अपेक्षा जताई गई।





