औद्योगिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करना और निवेश को बढावा ही मुख्य उद्देश्य: डीएम


न्यूज विजन। बक्सर
जिला पदाधिकारी साहिला ने बुधवार को प्रखण्ड कार्यालय नावानगर के सभाकक्ष में Ease of Doing Business अन्तर्गत District Business reforms Action Plan 2025 के तहत सभी संबंधित हितधारकों निवेशकों, उद्योगपतियों, व्यवसायियों एवं संबंधित विभागों के साथ उद्योग वार्ता की।। जिसमें नावानगर एवं बक्सर औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित एवं प्रस्तावित इकाईयों के सत्वाधिकारियों के साथ वार्ता की गई। मौके पर जिला पदाधिकारी द्वारा सभी इकाईयों के प्रतिनिधियों से उनकी समस्याओं एवं आवश्यकताओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।
उप महाप्रबन्धक बियाडा द्वारा नावानगर, डुमरांव एवं बक्सर औद्योगिक क्षेत्र में उपलब्ध भूमि, स्थापित एवं प्रस्तावित इकाइयों तथा उद्योग विभाग विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं से अवगत कराया गया। उद्यमियों द्वारा मुख्यतः वन विभाग, विद्युत एवं सडक से संबंधित समस्याओं के बारे में जिला पदाधिकारी को अवगत कराया गया। जिला पदाधिकारी ने सभी विषयों को गंभीरता से सुनते हुए सभी संबंधित पदाधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।
महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र, बक्सर निज उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं यथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, बिहार लघु उद्यमी योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एवं बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज 2025 के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
जिला पदाधिकारी द्वारा महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र एवं अग्रणी बैंक प्रबन्धक, पंजाब नेशनल बैंक, बक्सर को योजनाओं के शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निदेशित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस वार्ता का उद्देश्य जिले में औद्योगिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करना, निवेश को बढावा देना तथा उद्यमियों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं से अवगत कराना हैं। जिला पदाधिकारी द्वारा औद्योगिक क्षेत्र नावानगर में स्थपित मेसर्स बरूण वेवरेजेज, एसएलएमजी वेवरेजेज एवं मेसर्स भारत प्लस इथेनॉल का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा मेसर्स बरूण वेवरेजेज के प्रागण में वृक्षारोपण भी किया गया।
बैठक में अपर समाहर्ता बक्सर, विशेष कार्य पदाधिकारी बक्सर, अनुमण्डल पदाधिकारी डुमरांव, वरीय उप समाहर्ता बैंकिंग बक्सर, नावनगर प्रखण्ड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र, बक्सर अंचलाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकरी, अग्रणी बैंक प्रबन्धक, डीडीएम नाबार्ड, उपायुक्त वाणिज्यकर, बक्सर इत्यादि पदाधिकारी उपस्थित थे।





