OTHERS

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बक्सर में कैंपस प्लेसमेंट/अप्रेंटिसशिप सेलेक्शन का आयोजन कल

आईटीआई पास अभ्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर :टाटा मोटर्स लिमिटेड ने निकाली है 600 पदों पर बहाली 

न्यूज विजन। बक्सर
बिहार सरकार युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग और राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बक्सर की ओर से 7 जनवरी 2026 को कैंपस प्लेसमेंट/अप्रेंटिसशिप सेलेक्शन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें Tata Motor Ltd. प्लांट लखनऊ (U.P) कंपनी को आमंत्रित किया गया है। कम्पनी नियोक्ता द्वारा यह कैंपस प्लेसमेंट/अप्रेंटिसशिप सेलेक्शन कैम्प पूर्णतः निःशुल्क है।आईटीआई पास अभ्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर है।

 

Tata Motor Ltd. Lucknow (UP) ने उम्र 18-32, शैक्षणिक योग्यता ITI Pass(2018 to 2025) निर्धारित किया है। पदों की संख्या 300 है। वहीं वेतनमान 14863.00 है। कंपनी का नाम Tata Motor Ltd Lucknow (U.P) ट्रेनी अप्रेंटिस के लिए तीन सौ पद हैं। इसमें अभ्यर्थी का उम्र 18-25  वर्ष और शैक्षणिक योग्यता 10 60% required 18-25 ITI Pass(2018 to 2025) निर्धारित है। वहीं वेतनमान 13480.00 है ।

 

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बक्सर के प्राचार्य, मो मसूद रशीद ने इच्छुक आवेदकों से अपील किया है कि वे दिनांक 7 जनवरी 2026 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बक्सर के कैम्पस में सुबह 10 बजे तक सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र जैसे-आधार कार्ड, पैन कार्ड, बायोडाटा, फोटो इत्यादि प्रमाण पत्र के साथ कैंपस प्लेसमेंट में भाग लेकर लाभ उठाये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button