रोटरी एवं रेडक्रॉस के सक्रिय सदय रहे समाजसेवी राज ऋषि राय का निधन, शोक की लहर


न्यूज़ विज़न। बक्सर
रोटरी क्लब के पूर्व सदस्य एवं रेड क्रॉस के सक्रिय सदस्य रहे प्रख्यात समाजसेवी राज ऋषि राय के आकस्मिक निधन से शहर सहित सामाजिक संगठनों में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके निधन की खबर मिलते ही रोटरी क्लब एवं रेड क्रॉस से जुड़े पदाधिकारियों, सदस्यों तथा समाजसेवियों ने गहरा दुख व्यक्त किया है।
स्वर्गीय राज ऋषि राय लंबे समय तक रोटरी से जुड़े रहे और रेड क्रॉस के माध्यम से भी समाज सेवा में सक्रिय भूमिका निभाते रहे। लगभग चार दशकों से अधिक समय तक सामाजिक कार्यों में उनका योगदान रहा, जिसे समाज कभी भुला नहीं सकेगा। शिक्षा, स्वास्थ्य, आपदा राहत, जरूरतमंदों की सहायता जैसे अनेक क्षेत्रों में उनकी सक्रिय सहभागिता रही। इस अवसर पर रोटरी क्लब के वर्तमान अध्यक्ष रोटेरियन डॉ दिलशाद आलम, पूर्व गवर्नर डॉ सी.एम. सिंह, सेक्रेटरी साहिल, दीपक अग्रवाल, प्रभुनाथ, सौरभ तिवारी, सतेंद्र सिंह, टी.एन. चौबे, प्रदीप जायसवाल सहित सभी रोटेरियन सदस्यों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए रोटरी अध्यक्ष डॉ दिलशाद आलम ने कहा कि राज ऋषि राय का निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। वे जहां भी रहे, जिस संगठन से जुड़े, वहां अपनी सकारात्मक सोच और निस्वार्थ सेवा भावना से पहचान बनाई। उनका जाना सामाजिक क्षेत्र में एक बड़ा शून्य छोड़ गया है। उन्होंने आगे कहा कि स्वर्गीय राय एक सौम्य, शांत एवं सहयोगी स्वभाव के व्यक्ति थे, जिनका व्यवहार सभी को प्रभावित करता था।
रोटरी एवं रेड क्रॉस के अन्य सदस्यों ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा कि राज ऋषि राय का जीवन समाज सेवा के लिए समर्पित था। उन्होंने हर वर्ग के लोगों के लिए कार्य किया और समाज को जोड़ने का प्रयास किया। उनके अनुभव और कार्यशैली से समाज के प्रत्येक वर्ग को सीख लेने की आवश्यकता है। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभी सदस्यों ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोकाकुल परिवार को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। साथ ही यह संकल्प भी लिया गया कि उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों और मूल्यों को आगे बढ़ाया जाएगा तथा उनकी स्मृति को सदैव जीवित रखा जाएगा। राज ऋषि राय का नाम सामाजिक सेवा के क्षेत्र में सालों तक आदर और सम्मान के साथ याद किया जाता रहेगा।





