4.62 करोड़ की लागत से शहर में 44 शौचालयों का होगा निर्माण
महिलाओं के लिए पांच सीटों का पिंक टायलेट निर्माण को भी मिली मंजूरी


न्यूज विजन। बक्सर
शहर को खुले में शौच से मुक्त करने और आम जन की सुविधाओं को देखते हुए नगर परिषद ने तैयारी तेज कर दी है। अब शहरवासियों को शौचालय, यूरिनल के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। वहीं महिलाओं के लिए भी एक टायलेट का भी निर्माण सार्वजनिक स्थल पर किया जाएगा। शहर में 44 शौचालयों के निर्माण की मंजूरी नगर विकास एवं आवास विभाग ने दी है। इसमें 22 पब्लिक टायलेट और 22 सामुदायिक टायलेट का निर्माण कराया जाएगा। एक शौचालय 6+1 सीट का होगा। इसमें तीन सीट महिला, तीन पुरूष और एक दिव्यांग के लिए सीट होगा। नगर परिषद के स्वच्छता पदाधिकारी रवि सिंह ने बताया कि तीन सौ आठ सीट के निर्माण पर कुल 4.62 करोड़ की लागत खर्च की जाएगी। उन्होंने बताया कि नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से ही पर सीट 1.5 लाख रुपये रेट तय किया गया है।
शहर में कहीं भी विशेष तौर पर महिलाओं के लिए कोई शौचालय नहीं है, जिसके चलते विशेष परिस्थिति में उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। नगर विकास एवं आवास विभाग ने एक पांच सीटों वाला पिंक टॉयलेट निर्माण के लिए भी मंजूरी दी है। पिंक टॉयलेट के रखरखाव की जिम्मेवारी भी महिलाओं को ही दी जाएगी।
अब शहर में यूरिनल के इस्तेमाल के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। नगर विकास एवं आवास विभाग ने शहर में कुल 150 यूरिनल निर्माण कराने के लिए हरी झंडी दे दिया है। स्वच्छता पदाधिकारी रवि सिंह ने बताया कि यूरिनल के एक सीट पर कुल 32 हजार रुपये खर्च करने का निर्देश विभाग के द्वारा प्राप्त हुआ है। यानी 48 लाख की लागत से 150 यूरिनल का निर्माण कराया जाएगा।
“शहर में बाइस सामुदायिक, बाइस सार्वजनिक शौचालयों, महिलाओं के लिए एक पिंक टायलेट और 150 यूरिनल निर्माण वास्ते विभाग को तकनीकी स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। तकनीकी स्वीकृति मिलते ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी “
कमरून निशा, सभापति, नगर परिषद, बक्सर





