OTHERS

आर के ज्वेलर्स दे रहा है नौकरी का मौका, युवाओं-युवतियों के लिए खुली भर्ती

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
शहर के पुराना चौक स्थित प्रतिष्ठित ज्वेलरी शॉप आर के ज्वेलर्स ने बेरोजगार युवाओं एवं युवतियों के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। इस पहल से ऐसे युवा-युवतियों को खास लाभ मिलेगा जो नौकरी की तलाश में हैं और अपने करियर की अच्छी शुरुआत करना चाहते हैं।

 

आर के ज्वेलर्स के कम्पनी प्रबंधक विजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिष्ठान में Sales Executive एवं Telecaller पदों के लिए भर्ती की जा रही है। इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास निर्धारित की गई है। साथ ही ऐसे अभ्यर्थी जो ग्राहकों से मधुर एवं प्रभावशाली बातचीत करने में सक्षम हों, मेहनती हों और काम सीखने की इच्छा रखते हों, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों के लिए कार्य समय फुल टाइम रहेगा, जिसमें सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक ड्यूटी होगी। वहीं वेतन की बात करें तो योग्यता और कार्यकुशलता के अनुसार ₹7,000 से ₹10,000 प्रतिमाह तक सैलरी दी जाएगी।

 

कार्य स्थल आर के ज्वेलर्स, पुराना चौक, बक्सर रहेगा। यह अवसर खास तौर पर स्थानीय युवाओं और युवतियों के लिए उपयोगी है, जो अपने ही शहर में सम्मानजनक रोजगार की तलाश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो भी इच्छुक युवक या युवती काम करने की इच्छा रखते हैं और अपने भविष्य को आगे बढ़ाना चाहते हैं, वे बिना देर किए संपर्क करें।  संपर्क नंबर: 9572031045

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button