डीएम ने डीएओ को एक सप्ताह के अंदर सभी उर्वरक की दुकानों की जांच कराने का दिया निर्देश
कलेक्ट्रेट के सभागार में कृषि टास्क फोर्स एवं कृषि विभाग की समीक्षा बैठक हुई


न्यूज विजन। बक्सर
शुक्रवार को जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में शुक्रवार को कृषि टास्क फोर्स एवं कृषि विभाग की समीक्षा बैठक डीएम साहिला की अध्यक्षता में हुई। बैठक में किसानों से संबंधित विभिन्न योजनाओं एवं गतिविधियों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। मौके पर फार्मर रजिस्ट्री कार्य को शीघ्र पूर्ण करने हेतु प्रतिदिन शिविर आयोजित कर कार्य करने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि शिविरों में अनुपस्थित रहने वाले राजस्व कर्मियों का प्रतिवेदन प्रतिदिन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
कृषि टास्क फोर्स की बैठक में सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के माध्यम से किसानों की आय वृद्धि हेतु एकीकृत कार्य योजना तैयार करें। सभी विभागों को अगली बैठक में अपनी कार्य योजना के साथ भाग लेने का निर्देश दिया गया।
इसके अतिरिक्त जिला कृषि पदाधिकारी को एक सप्ताह के भीतर जिले की सभी उर्वरक दुकानों की जांच कराने का निर्देश दिया गया। जांच में किसी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित दुकानों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया।





