OTHERS

नये साल में 352 परिवारों को मिलेगा सपनों का आशियाना

नप क्षेत्र के लाभुकों को दी गई प्रथम किस्त की राशि

न्यूज विजन। बक्सर
नए साल पर कई परिवारों को अपने सपनों का आशियाना मिल जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 (शहरी) के तहत शहरी क्षेत्र के 352 लाभुकों को घर निर्माण के लिए नगर परिषद कार्यालय से पहली किस्त की राशि एक लाख रुपए का भुगतान उनके खाते में कर दिया गया है। नौ परियोजनाएं तो ऐसी हैं जो साल के शुरू में सबसे पहले पूरी हो जाएंगी।

 

नगर परिषद कार्यालय में कार्यरत एमआईएस विशेषज्ञ राहुल सिंह ने बताया कि घर निर्माण के लिए चयनित लाभुकों को तीन किस्तों में 2.5 लाख रुपए देने का प्रावधान है। पहली और दूसरी किस्त में एक-एक लाख और तीसरे किस्त में पचास हजार रुपए का भुगतान खाते में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पीएमएवाई 2.0 (शहरी) के तहत 2024-25 एवं 2025-26 में क्रमशः 247 व 105 लाभुकों का चयन किया गया है। इस तरह से कुल 352 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि दे दी गई है।

 

पीएमएवाई 2.0 (शहरी) के लिए पोर्टल पर आनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया जारी है। आनलाइन आवेदन के लिए नगर परिषद क्षेत्र के इच्छुक व्यक्ति www.pmay2.0 पोर्टल पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आनलाइन आवेदन नगर परिषद कार्यालय से, साईबर कैफे या खुद स्मार्ट फोन से कर सकते हैं। एमआईएस विशेषज्ञ राहुल सिंह ने बताया कि आनलाइन आवेदन के लिए आय प्रमाण पत्र, जमीन का दस्तावेज, आधार कार्ड और बैंक पासबुक की अनिवार्यता है। उपरोक्त कागजात के साथ पात्र लाभुक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button