नल–जल योजना की टोटी विवाद में महिला को भसुर ने मारी गोली, गंभीर हालत में रेफर


न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के कोरान सराय थाना क्षेत्र के निरंजनपुर गांव में गुरुवार की देर शाम नल–जल योजना के पानी की टोटी चालू करने को लेकर हुए विवाद में एक महिला को गोली मार दिए जाने से गांव में सनसनी फैल गई। घटना में 35 वर्षीय पुष्पा देवी, पति सुनील पासवान, गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना में घायल महिला के पति ने बताया कि विवाद के दौरान रिश्ते में भसुर लगने वाले अरुण पासवान पिता– चंद्रदीप पासवान ने गुस्से में आकर महिला पर फायरिंग कर दी। चली गोली पुष्पा देवी के हाथ में जा लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर पड़ीं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गांव में नल–जल योजना के तहत लगे नल की टोटी खोलने को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो रही थी। बात इतनी बढ़ गई कि आरोपी अरुण पासवान ने अपने पास मौजूद देशी कट्टा से फायर कर दिया। गोली लगते ही अफरातफरी मच गई और परिजन आनन-फानन में घायल महिला को इलाज के लिए लेकर रवाना हुए। गोली लगने के बाद परिजन पुष्पा देवी को तुरंत सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। हालांकि स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें उच्च चिकित्सा संस्थान रेफर कर दिया।
पुलिस मौके पर पहुंची, जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही डुमरांव डीएसपी पोलस्त कुमार एवं कोरान सराय थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ कर बयान दर्ज करना शुरू कर दिया है। डीएसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। बयान दर्ज होने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जाएगी।
गांव में तनाव का माहौल
घटना के बाद निरंजनपुर गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस द्वारा निगरानी बढ़ा दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले में आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है। घायल महिला के बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।





