OTHERS

नव वर्ष 2026 के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण एवं ठंड के मद्देजनर डीएम ने की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

बाइकर्स गैंग की हुड़दंगई को ध्यान में रखते हुए वाहन जाँच का निर्देश, सीमावर्ती चेक पोस्ट एवं अन्य संदिग्ध स्थलों पर जाँच अभियान चलाने का भी निर्देश 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
मंगलवार को जिला पदाधिकारी साहिला की अध्यक्षता में नव वर्ष 2026 के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु एवं ठण्ड के मौसम के मद्देजनर किये जाने वाले आवश्यक तैयारियों के संबंध में समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में बैठक की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य, उप विकास आयुक्त निहारिका छवि, अपर समाहर्ता अरुण कुमार, जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

बैठक के दौरान सर्वप्रथम वर्तमान समय में ठण्ड मौसम के मद्देनजर सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर निकाय बक्सर एवं जिला आपदा प्रभारी को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी जरूरतमंदों को कंबल उपलब्ध कराने के साथ प्रमुख चिन्हित स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में अलाव की व्यवस्था उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय कर कंबल एवं अलाव की उपलब्धता हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। सभी कार्यपालक पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत अवस्थित रैन बसेरों का निरीक्षण कर पेयजल, शौचालय की उपलब्धता सुनिश्चित करायेंगे। साथ ही रैन बसेरा के संबंध में व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करवाना सुनिश्चित करेंगे।

 

जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि सभी रैन बसेरो का पता सहित स्थानीय इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से प्रचार-प्रसार करवाना सुनिश्चित करेंगे। अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव को निर्देश दिया गया कि अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण कर बिजली, पेयजल, बेडशीट, जीवन रक्षक दवा एवं अन्य सुविधाओं की उपलब्धता की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। जिलांतर्गत विभिन्न स्थलों एवं धार्मिक स्थल पर वर्ष 2025 की विदाई एवं नव वर्ष का आगमन हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। उक्त अवसर पर असमाजिक/उपद्रवी तत्वों पर विशेष निगरानी रखने के साथ गहन जाँच अभियान चलाने के संबंध में सभी थानाध्यक्ष, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक यातायात विशेष जांच अभियान चलाने हेतु निर्देश दिया गया।

नूतन वर्ष के दिन बाइकर्स गैंग द्वारा भी बेतरतीब तरीके से वाहनों का संचालन किया जाता है, जिससे किसी भी प्रकार की अनहोनी से इंकार नही किया जा सकता है। ऐसे बाइकर्स पर विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि दिनांक 31.12.2025 से 01.01.2026 तक सघन वाहन जांच अभियान चलाना सुनिश्चित करेंगे। सभी प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं दण्ड अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि प्रमुख धार्मिक स्थल एवं पर्यटन स्थलों पर सतत निगरानी रखना सुनिश्चित करेंगे। अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर अविनाश कुमार को निर्देश दिया गया कि नूतन वर्ष के अवसर पर गंगा के तटीय क्षेत्रों एवं गंगा नदी के दूसरी तरफ भी पिकनिक मनाने के लिए नावों/स्टीमर के माध्यम से अधिक संख्या में लोग जाते है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से गैर निबंधित नावों के परिचालन पर रोक लगाते हुए ओवर लोडेड नावों के परिचालन पर रोक लगाने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

नूतन वर्ष के दिन एवं उसके पूर्व संध्या पर नशीले पेय पदार्थों का सेवन कर हुड़दंग करने की भी शिकायते प्राप्त होती है, जिसके कारण विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इस संबंध में अधीक्षक, मद्य निषेध/अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी तथा अनुमण्डल पदाधिकारी, बक्सर एवं डुमरांव को निदेश दिया गया कि सभी सीमावर्ती चेक पोस्ट एवं अन्य संदिग्ध स्थलों पर जाँच अभियान चलाना सुनिश्चित करेंगे। सभी कार्यपालक पदाधिकारी नगर निकाय को निदेश दिया गया कि अपने क्षेत्राधीन अधिष्ठापित सभी CCTV कैमरों को 24X7 क्रियाशील रखना सुनिश्चित करेंगे। नूतन वर्ष की पूर्व संध्या पर कतिपय लोगों द्वारा आतिशबाजी किया जाता है। इस संबंध में जिला अग्निशमन पदाधिकारी तथा अनुमंडल पदाधिकारी, बक्सर एवं डुमरांव को निर्देश दिया गया कि अपने क्षेत्र अंतर्गत पटाखा दुकानों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। सभी पुलिस पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि गश्ती दल को दिनांक 31.12.2025 के अपराहन से 01.01.2026 के रात्रि तक अथवा स्थिति सामान्य होने तक भ्रमणशील रहकर गश्ती कराना सुनिश्चित करायेंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button