जिले में महज 52.84 फीसदी ही हो सकी है गेंहूं की बुवाई
कृषि एक्सपर्ट बोलें - कम अवधि वाले प्रजाति के गेहूं बीज की करें बुवाई


न्यूज विजन। बक्सर
इस वर्ष गेंहूं की बुवाई निर्धारित समय से काफी पीछे चल रही है। कृषि विशेषज्ञों की मानें तो गेंहूं बुवाई का सबसे अच्छा समय अक्टूबर माह के अंत से 15 नवंबर तक होता है। यह अच्छी पैदावार के लिए उपयुक्त समय है। लेकिन, गेंहूं की बुवाई में हो रही विलंब से किसानों की चिंता बढ़ गई है। जिले के किसान अभी तक मौसम की मार से नहीं उबर पाये हैं। बीते अक्टूबर माह में मोंथा तूफान से आज तक कृषि कार्य प्रभावित है। तेज हवा के साथ चार-पांच दिनों तक हुई बारिश का असर अभी भी खेतों में दिख रहा है। खेतों में नमी बनी हुई है। इस वजह से धान की कटनी में हुई विलंब के चलते गेंहूं की खेती पिछड़ रही है। खेत की मिट्टी में नमी के कारण हार्वेस्टर नहीं चल पा रहा है। कटनी का कार्य पूरा नहीं होने के गेंहूं बोने के लिए खेत तैयार करने को लेकर किसान लाचार हो गये हैं।
जिला कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2025-26 में जिलेभर में 23034.33 हेक्टेयर में रबी फसलों की खेती का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसमें 99605.45 हेक्टेयर में सिर्फ गेंहूं की खेती का टारगेट है। यहां दिसंबर का माह समाप्त होने को है और लक्ष्य के विरूद्ध महज 52.84 प्रतिशत ही गेंहूं की बुवाई हो सकती है। वजह है कि खेती में नमी होने के कारण हार्वेस्टिंग नहीं हो पा रही है। इसको लेकर कुछ किसान हाथों से ही धान की कटनी करा रहे हैं तो कुछ खेत की मिट्टी के सूखने का इंतजार कर रहे हैं। गेंहूं क बुवाई में हो रही विलंब के चलते किसानों के माथे पर बल पड़ने लगा है।
कृषि विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ डॉ रामकेवल ने कहा कि निश्चित रूप से गेंहूं की बुवाई में हुई देरी चिंतनीय विषय है। वैसे किसानों को इससे घबड़ाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने किसानों को सलाह दी कि वे कम अवधि वाले प्रजाति एचयूडब्ल्यू-234, पीबीडब्ल्यू-143, हेलेन आदि प्रजाति वाले बीज की बुवाई करें। वहीं अपने खेतों में जिस दर से बीज बोते हैं, उसमें 25 प्रतिशत बढ़ाकर गेंहूं बीज की बुवाई करें। ऐसा करने से गेंहूं की विलंब से हो रही बुवाई से होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है।
ग्राफिक के लिए:-
प्रखंडवार गेंहू की खेती का टारगेट व आच्छादन हेक्टेयर में प्रखंड लक्ष्य आच्छादन
ब्रह्मपुर 10054.98 4644.59
बक्सर 8816.5 3482.5
चक्की 811 511
चौसा 7008.4 4036
चौगाई 3278.1 936.2
डुमरांव 13155.75 6062.65
इटाढ़ी 15598.5 9463
केसठ 1900 727
नावानगर 12803.5 6058
राजपुर 19075.72 9962
सिमरी 7103 6710.7





