गंगा नदी पर तीसरे पुल निर्माण के साथ सर्विस रोड बनवाने का किया अनुरोध
दिशा की बैठक में नप की सभापति ने जन समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया


न्यूज विजन। बक्सर
नगर परिषद की सभापति कमरून निशा ने अध्यक्ष, जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) को शहर से जुड़ी जन समस्याओं की ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने कहा कि किला मैदान के पश्चिम नहर के तरफ सब्जी बाजार और वेडींग जोन बनाने का निर्णय लिया गया था। मेन रोड और किला मैदान रोड के आस-पास लग रहे सब्जी बाजार को हटाने के लिये उक्त स्थल पर वेडींग जोन बनाने का प्रस्ताव लिया गया था, ताकी इन दोनों सड़क का हो रहे चौडीकरण के बाद रोड पर अतिक्रमण की समस्या से निदान पाया जा सके। लेकिन, जानकारी के अनुसार विश्वामित्र पार्क बनाने की स्वीकृती दे दी गई है। उस जगह के बाद ऐसा कोई खाली जगह नहीं है जहां पर उस बाजार को व्यवस्थित किया जा सके। महर्षि विश्वामित्र के प्रतिमा के लिए स्टेशन रोड में बसाव मठिया के सामने राम जानकी पोखरा में महर्षि विश्वामित्र सरोवर बनाने का निर्णय लिया जा चुका है।
उन्होंने अध्यक्ष से अनुरोध किया कि उक्त बिन्दुओ पर विचार करते हुए एक सही निर्णय लिया जाये ताकी रोड पर बैठने वाले सब्जी दुकानदार एवं फेरी वाले को वेडींग जोन दिया जा सके। सेन्डीगेट से बाईपास होते ज्योति प्रकाश चौक तक आरसीडी द्वारा रोड के दोनों तरफ नाले का निर्माण कराना है, जिसमें बाईपास रोड से सटे बाबा नगर वार्ड संख्या 33 रोड से 4 फिट कमसे कम निचे है। बन रहे नाले में बाबा नगर का पानी नहीं निकल सकता है। पानी निकालने के लिए कम से कम 6 से 7 फिट गहराई का नाला बनाने की जरूरत है और रोड के एक तरफ मृत नहर और नहर पहले से स्थित है। जिस पर नाला बनाने की कोई आवश्यकता नहीं है।
अध्यक्ष से अनुरोध है कि सेन्डीगेट से बाईपास रोड में बन रहे नाले को बस्ती की तरफ ही बनाया जाय और नहर के तरफ के नाले को बस्ती की तरफ बन रहे नाले में जोड कर उसकी गहराई दुगनी कर दी जाय ताकी सभी आवासीय क्षेत्रो से पानी का निकास हो सके। गोलम्बर से बांध रोड होते एसपी आवास तक वीर कुंवर सिंह सेतु सर्विस रोड के निर्माण के लिए एनओसी मांगा गया था, लेकिन एनएचएआई ने कहा की तीसरे पुल बनने के साथ-साथ उस सर्विस रोड को भी बना लिया जाएगा। लगातार उस क्षेत्र की जनता परेशानियों का सामना करते आ रही है। उन्होंने अनुरोध किया कि पुल में काम लग चुका है तो साथ-साथ सर्वीसरोड भी बनाया जाय।





