धान खरीद की धीमी गति पर डीएम ने जताई नाराजगी


न्यूज विजन। बक्सर
कलेक्ट्रेट के सभागार में मंगलवार को समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता डीएम साहिला ने की। मौके पर सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी तथा जिले के सभी पैक्स अध्यक्ष उपस्थित थे। डीएम ने जिले में धान अधिप्राप्ति की समीक्षा की। सभी प्रखंडों में धान खरीद का प्रतिशत अत्यंत कम एवं असंतोषजनक पाया गया। इस पर जिला पदाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी पैक्स अध्यक्षों को निर्देश दिया कि धान अधिप्राप्ति में अविलंब गति लाई जाए और किसानों से धान खरीद को प्राथमिकता पर सुनिश्चित किया जाए।
जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे प्रतिदिन प्रखंडवार धान खरीद की प्रगति की समीक्षा करें तथा दैनिक रिपोर्ट जिला पदाधिकारी को उपलब्ध कराएं।बैठक में भूमि बैंक की स्थिति की समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिले के सभी अंचलों में भूमि बैंक की समुचित तैयारी की जाए। इसके लिए DCLR एवं सभी अंचल अधिकारियों आवश्यक विवरण संकलित करते हुए भूमि बैंक को अद्यतन एवं व्यवस्थित रूप से तैयार करने का निर्देश दिया गया।
मौके पर एसटी जाति प्रमाण पत्र के लंबित मामलों की समीक्षा की गई। सभी लंबित मामलों का निष्पादन निर्धारित समय-सीमा के भीतर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। सभी अंचलों को नियमित रूप से प्रगति रिपोर्ट एवं वेटलैंड से संबंधित विवरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। सभी विभागों को निर्देश दिया गया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी।





