OTHERS

रोटरी क्लब का ऐतिहासिक पारिवारिक मिलन, सामाजिक सेवा और एकजुटता का दिखा संगम

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
रोटरी क्लब बक्सर द्वारा आयोजित पारिवारिक मिलन सह पिकनिक कार्यक्रम सामाजिक समरसता, सेवा और आपसी सौहार्द का जीवंत उदाहरण बनकर सामने आया। उत्तर प्रदेश के कोरांटाडीह में आयोजित यह भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन रोटरी के सेवा भाव और संगठनात्मक मजबूती को दर्शाता नजर आया। इस अवसर पर न सिर्फ पारिवारिक मिलन हुआ, बल्कि रोटरी क्लब बक्सर द्वारा लगातार किए जा रहे स्वास्थ्य शिविरों एवं अन्य सामाजिक कार्यों की समीक्षा भी की गई।

 

कार्यक्रम की खास बात यह रही कि इसमें पटना एवं वाराणसी से चलकर आए रोटेरियन मित्रों और उनके परिवारजनों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की। पूरे आयोजन में उमंग, उत्साह और सामाजिक सरोकारों की झलक साफ दिखाई दी। पिकनिक एवं पारिवारिक मिलन समारोह को सफल बनाने में रोटरी क्लब बक्सर के अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम, सेक्रेट्री साहिल भाई, प्रोजेक्ट चेयर कृष्णानंद, राजेश केसरी, सतेंद्र, दीपू भाई, बबली सहित रोटरेक्ट से जुड़े सुजीत बाबू, सूरज, राज, प्रीतम, आशीष, सोनू, अनूप, राहुल, प्रिंस बाबू तथा डॉ. सी.एम. सिंह और टी.एन. चौबे सर का योगदान विशेष रूप से सराहनीय रहा।

 

कार्यक्रम में प्रदीप जायसवाल जी, प्रदीप जी, प्रदीप जी (द्वितीय) से लेकर अंताक्षरी के हीरो विनय, साबित रोहतासवी, निर्मल कुमार, आशीष, सौरभ, मनोज, दीपक अग्रवाल, प्रभुनाथ जी सहित सभी रोटेरियन सदस्यों की सक्रिय उपस्थिति ने आयोजन को और भी यादगार बना दिया। पारिवारिक मिलन समारोह में लगभग 300 लोगों ने शिरकत की, जिससे आयोजन ऐतिहासिक बन गया। इस अवसर पर सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। साथ ही पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया तथा जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण कर मानवीय संवेदना का परिचय दिया गया। कार्यक्रम में नारी शक्ति, पर्यावरण संरक्षण और समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान पर विशेष ध्यान देने की बात दोहराई गई।

रोटरी क्लब बक्सर द्वारा अब तक किए गए सामाजिक कार्यों पर नजर डालें तो यह स्पष्ट होता है कि क्लब ने समाज सेवा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक पारी खेली है। चाहे आचार्य नरेंद्र देव स्कूल से जुड़े कार्यक्रम हों, पौधरोपण अभियान, गरीबों को ठेला वितरण, जरूरतमंद लड़कियों को साइकिल वितरण या स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन—हर पहल सफल और सराहनीय रही है। कार्यक्रम के समापन पर रोटरी क्लब बक्सर के पदाधिकारियों ने यह संकल्प दोहराया कि समाज सेवा की यह यात्रा आगे भी अनवरत जारी रहेगी और रोटरी क्लब बक्सर भविष्य में भी जनहित और सामाजिक कल्याण के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button