दो अलग-अलग मामलों में एक बंदूक, तीन देसी कट्टा व कारतूस बरामद, एक गिरफ्तार
बक्सर पुलिस की बड़ी कार्रवाई


न्यूज़ विज़न। बक्सर
बक्सर पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग घटनाओं में एक बंदूक, तीन देसी कट्टा और कई जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इस कार्रवाई से इलाके में हथियारबंद अपराधियों के बीच हड़कंप मच गया है।सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ गौरव पांडेय ने बताया कि रविवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रूप पोखर से बारूपुर जाने वाले रास्ते के पास एक व्यक्ति हथियार लहरा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल है।
सूचना मिलते ही एसपी शुभम आर्य के निर्देश पर एसडीपीओ गौरव पांडेय के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया। टीम जब मौके पर पहुंची तो एक व्यक्ति दोनों हाथों में हथियार लहराता हुआ दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही वह हथियार कमर में छुपाकर भागने लगा, लेकिन सशस्त्र बल की मदद से उसे पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से दो देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम चंदन राजभर (पिता–राम किशोर राजभर), निवासी बारूपुर, थाना राजपुर, जिला बक्सर बताया। आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अवैध हथियार रखकर लोगों को डराने-धमकाने और अपना वर्चस्व कायम करने के लिए इस तरह की हरकत करता था। एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ राजपुर थाना में पहले से रंगदारी और मारपीट के दो मामले दर्ज हैं। इस मामले में राजपुर थाना में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी अभियान में राजपुर थानाध्यक्ष निवास कुमार, प्रमोद कुमार, शिव कुमार, उमेश यादव सहित सशस्त्र बल शामिल रहे।
दूसरी कार्रवाई में घर से बरामद हुए हथियार
एसडीपीओ गौरव पांडेय ने बताया कि दूसरी घटना में पुलिस को सूचना मिली थी कि एक घर में हथियार छुपाकर रखे गए हैं। सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में एक बंदूक, एक देसी कट्टा और छह जिंदा गोलियां बरामद की गई हैं। मामले की जांच और कानूनी कार्रवाई जारी है। पुलिस की इस कार्रवाई से साफ है कि जिले में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा।
वीडियो देखें :





