42वें खेल महोत्सव दलसागर का भव्य समापन, वर्षा पांडे ने विजेताओं को किया सम्मानित


न्यूज़ विज़न। बक्सर
शाहाबाद भोजपुरिया गौरव सम्मान समिति के तत्वावधान में आयोजित 42वें खेल महोत्सव दलसागर का चौथे दिन रविवार को वामन भगवान खेल मैदान में भव्य समापन हुआ। समापन समारोह बक्सर क्रिकेट संघ की अध्यक्ष एवं भाजपा नेत्री वर्षा पांडे के कर-कमलों से पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ। यह खेल महोत्सव स्वर्गीय राजेंद्र पांडे की स्मृति में आयोजित किया गया था।
मुख्य अतिथि वर्षा पांडे ने विभिन्न खेलों के विजेता एवं उपविजेता टीमों को शील्ड, मेडल और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि खेल भावना के साथ खेलना ही खेल का वास्तविक उद्देश्य है। हार-जीत से अधिक महत्वपूर्ण परिश्रम, अनुशासन, धैर्य, दूरदृष्टि और पक्का इरादा है, जो मनुष्य के जीवन को सफल बनाता है। खिलाड़ियों से उन्होंने इसी भावना के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। समापन दिवस पर खेले गए मुकाबलों में सीनियर क्रिकेट मैच सोमेश्वर स्थान और शिक्षक कॉलोनी के बीच हुआ, जिसमें सोमेश्वर स्थान की टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। वहीं जूनियर क्रिकेट मैच बीबीगंज और के.के. मंडल के बीच खेला गया, जिसमें बीबीगंज की टीम ने 5 विकेट से विजय प्राप्त की। कबड्डी मुकाबले में सिमरी और मझरिया की टीमें आमने-सामने रहीं, जहां सिमरी ने 25 अंक प्राप्त कर मझरिया (16 अंक) को पराजित करते हुए खिताब अपने नाम किया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गान से हुई, जिसे प्रियांशु राज ने प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह के दौरान कार्यक्रम के संरक्षक कामेश्वर पांडे ने कहा कि इस खेल महोत्सव को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्णा चौबे, कोच अनिकेत राय एवं स्थानीय युवाओं का सहयोग सराहनीय रहा है। इसके लिए उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया। समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्णा चौबे ने कहा कि इस आयोजन में उपस्थित सभी सम्मानित अतिथियों और आगंतुकों ने अपना बहुमूल्य समय देकर महोत्सव को सफल बनाया, जिसके लिए वे सदैव आभारी रहेंगे।

समापन समारोह में तनिष्क के प्रोप्राइटर दीपक पांडे, ई. राम प्रसन्न द्विवेदी, धनजी पांडे, अरुण लाल, संजय त्रिपाठी, रेड क्रॉस सोसाइटी बिहार के कोषाध्यक्ष दिनेश जायसवाल, अशोक पांडे, बंटी पांडे, अजय पांडे समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और आयोजन की सराहना की। खेल, अनुशासन और सौहार्द का संदेश देते हुए 42वां दलसागर खेल महोत्सव क्षेत्र के युवाओं में नई ऊर्जा और खेल के प्रति जागरूकता छोड़ते हुए संपन्न हुआ।





