युवाओं ने कहा -गंगा के तट पर मनाएंगे नये साल का जश्न
युवाओं के लिए पिकनिक स्पॉट बना गंगा का किनारा


न्यूज विजन। बक्सर
वर्ष 2025 कुछ ही दिनों का मेहमान है। वहीं नव वर्ष के आगमन में भी भी कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। बीते वर्ष को अलविदा और नव वर्ष के स्वागत की लोगों ने प्लानिंग कर रखी है। यहां के लोगों के लिए कलकल बहती गंगा की रेत और किनारा पिकनिक स्पॉट के लिए सबसे पसंदीदा जगह है। नये साल के पहले दिन पिकनिक, सैर-सपाटा और मौज मस्ती को शहर भी तैयार है। नये साल के आगमन को ले युवाओं में खासा उत्साह है। दोस्त और नाते-रिश्तेदारों के साथ साल का पहला दिन सेलिब्रेट करने की तैयारी में लोग जुट गये हैं।
शहर में इसकी धमक भी दिखने लगी है। स्थानीय संजय सिंह, मनोज कुमार, सरोज चौबे, अमित चौरसिया आदि ने कहा कि सुबह से लेकर शाम तक शहर के केंद्रीय कारा के पास तीनमुहानी घाट और वहां खाली पड़े मैदान में मौज मस्ती करेंगे और म्यूजिक सिस्टम पर डांस कर धमाल मचाएंगे।
अलसुबह मंदिर में माथा टेक करेंगे पहले दिन की शुरूआत:
हर कोई अपने अंदाज में नव वर्ष का स्वागत करेगा। राधा मोहन, रिंकू तिवारी, सुनील सिंह आदि ने कहा कि अलसुबह मंदिर में प्रसाद चढ़ा और भगवान के चरणों में माथा टेक कर नये साल के पहले दिन की शुरूआत करेंगे। पूजा-अर्चना के बार पूरे दिन मौज मस्ती का दौर चलेगा। गंगा के किनारे दोस्तों के साथ पिकनिक मनाएंगे।
शहर के पार्कों में भी रहेगी अच्छी खासी भीड़:
शहर के विभिन्न पार्कों में भी नव वर्ष के पहले दिन भीड़ रहेगी। सोनी कुमारी, संजय सिन्हा, कल्लू चौरसिया आदि ने कहा कि पिकनिक के साथ सैर-सपाटे और मौज मस्ती में पहला दिन गुजारेंगे। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि परिवार के साथ यूपी के उजियार स्थित मंगला भवानी मंदिर में पूजा अर्चना कर नया साल की शुरुआत करेंगे। बच्चों के साथ स्टेशन रोड स्थित बाल उद्यान पार्क में मौज





