OTHERS

नया बाजार कम्प्यूटराइज्ड पैथोलेब में वर्ष 2025 विदाई व नववर्ष आगमन समारोह, शिक्षा व समाज सेवा पर हुआ विमर्श

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
शहर के नया बाजार एल्युमिनियम फैक्टरी परिसर स्थित कम्प्यूटराइज्ड पैथोलेब सह थाइरोकेयर कलेक्शन सेंटर में पुराने वर्ष 2025 की विदाई एवं नववर्ष 2026 के स्वागत के अवसर पर मिलन समारोह सह मैत्री भोज का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन पैथोलेब के प्रोप्राइटर हनुमान अग्रवाल एवं सुधा अग्रवाल द्वारा किया गया।

 

इस अवसर पर पैथोलेब परिवार के सदस्यों के साथ-साथ नया बाजार स्थित सरस्वती विद्या मंदिर से जुड़े प्रधानाध्यापक, आचार्य, दीदियां एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने एक-दूसरे को नववर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए आपसी सौहार्द और सामाजिक समरसता का संदेश दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हनुमान अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा समाज की रीढ़ है और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय, शिक्षक एवं अभिभावकों के बीच समन्वय बेहद जरूरी है। उन्होंने सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार, आचार्यों एवं दीदियों के साथ विद्यालय के बेहतर संचालन पर चर्चा करते हुए बच्चों के शैक्षणिक, नैतिक और संस्कारगत विकास के लिए आवश्यक सुझाव दिए।

 

उन्होंने कहा कि आज के समय में केवल किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि संस्कार, अनुशासन और समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना बच्चों में विकसित करना भी उतना ही आवश्यक है। इसके लिए शिक्षकों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने विद्यालय परिवार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए हरसंभव सहयोग का भरोसा भी दिलाया। ज्ञात हो कि हनुमान अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर नया बाजार एवं अहिरौली के सचिव होने के साथ-साथ विभागीय संरक्षक के पद पर भी कार्यरत हैं। वे लंबे समय से शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं और अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कर रहे हैं।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सदस्यों ने आपसी अनुभव साझा किए तथा शिक्षा, स्वास्थ्य एवं समाज के विकास से जुड़े विषयों पर सार्थक चर्चा हुई। इसके बाद सभी ने मैत्री भोज में सहभागिता कर कार्यक्रम को यादगार बनाया। अंत में सभी ने नववर्ष 2026 के आगमन पर क्षेत्र में सुख, शांति, समृद्धि और उन्नति की कामना करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button