बीते आठ माह से पानी में डूबा है भलुआ-हेठुआ मार्ग
जलजमाव के चलते हमेशा दुर्घटना होने की बनी रहती है आशंका


न्यूज विजन। बक्सर
राजपुर प्रखंड के भलुआ-हेठुआ पीसीसी सड़क का हाल किसी नहर की तरह हो गया है। सड़क करीब आठ माह से जलजमाव है। स्थानीय लोगों की मानें तो जलजमाव के चलते जहां सड़क खराब हो रही है वहीं हमेशा दुर्घटना का भी भय बना रहता है। पानी जमा रहने के कारण आए दिन वाहन सवार और राहगीर फिसल कर गिर पड़ते हैं।
स्थानीय झब्बू राय ने बताया कि नाला निर्माण नहीं कराए जाने और अतिक्रमण के चलते ऐसी स्थिति बनी हुई है। नाला निर्माण नहीं होने की वजह से घरों का वेस्ट पानी सीधे सड़क पर बहता है। उन्होंने कहा कि नाला निर्माण और अतिक्रमण हटवाने के लिए कई बार राजपुर के सीओ को आवेदन दिया गया, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। आठ माह से ग्रामीण जलजमाव से होकर आने जाने को विवश हैं। इस गंभीर समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए ना तो जनप्रतिनिधि पहल कर रहे हैं और ना ही अधिकारी।
अमरेश सिंह, मुकेश पाण्डेय, शशि सिंह समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क कटरिया गांव तक जाती है। जलजमाव के चलते लगभग एक दर्जन गांव के सैकड़ों ग्रामीण परेशान हैं। उन्होंने बताया कि सबसे अधिक परेशानी वृद्ध, बच्चे और वाहन चालकों को हो रही है। उन्होंने स्थानीय विधायक से पहले करने की मांग की है, ताकि ग्रामीणों को जलजमाव की समस्या से मुक्ति मिल सके।





