POLITICS

बक्सर में बदलेगी पंचायत व्यवस्था – मंत्री दीपक प्रकाश

जिला परिषद की जमीन के विकास से होगा रोजगार का सृजन

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
सूबे के पंचायती राज मंत्री इंजीनियर दीपक प्रकाश दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार की देर शाम बक्सर परिसदन पहुंचे। आगमन के साथ ही उन्होंने पंचायती राज विभाग की विभिन्न योजनाओं को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में जिले में संचालित योजनाओं की प्रगति की बारीकी से समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

 

शनिवार को परिसदन में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए मंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि जिला परिषद की रिक्त पड़ी जमीनों को विकसित कर रोजगार सृजन की दिशा में ठोस पहल की जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा, बल्कि पंचायतों की आय में भी वृद्धि होगी। मंत्री ने बताया कि जिले की कुल 136 पंचायतों में से 119 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इनमें से 28 भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि 81 भवन निर्माणाधीन हैं। शेष भवनों के निर्माण कार्य को भी शीघ्र पूरा कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है। इसके साथ ही कन्या विवाह मंडप निर्माण योजना को लेकर जानकारी देते हुए मंत्री ने कहा कि जिन 39 पंचायतों में भूमि जांच के लिए अंचल अधिकारियों को पत्र भेजा गया है, वहां जांच प्रक्रिया को यथाशीघ्र पूर्ण कराने हेतु आवश्यक समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया है, ताकि योजना को समय पर धरातल पर उतारा जा सके।

 

प्रेसवार्ता के पश्चात मंत्री दीपक प्रकाश ज्योति प्रकाश चौक पहुंचे, जहां उन्होंने कामरेड ज्योति प्रकाश की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद वे बाईपास रोड स्थित एस.एस. पैलेस पहुंचे, जहां बबन कुशवाहा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शिरकत की। सम्मान समारोह में राजपुर विधायक संतोष निराला, रालोमो जिलाध्यक्ष विंध्याचल कुशवाहा, भाजपा नेत्री मीना कुशवाहा, अरविंद प्रताप शाही उर्फ बंटी शाही, शुकुल राम, रालोमो नेता दीनानाथ ठाकुर, हीरा कुशवाहा, हिटलर कुशवाहा, संजय कुशवाहा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अरुण कुशवाहा ने किया। इस मौके पर वक्ताओं ने मंत्री के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में पंचायत व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाया जा रहा है। मंत्री ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकता ग्रामीण विकास और पंचायतों को सशक्त बनाना है।

वीडियो देखें :

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button