“नशा मुक्ति अभियान” के अंतर्गत बक्सर मेडिकल सिटी फाउंडेशन द्वारा जागरूकता पोस्टर का विमोचन


न्यूज़ विज़न। बक्सर
बक्सर मेडिकल सिटी फाउंडेशन द्वारा समाज को नशा-मुक्त बनाने के उद्देश्य से संचालित “नशा मुक्ति अभियान” के अंतर्गत आज जागरूकता पोस्टर का विधिवत विमोचन किया गया, जिसके साथ ही इस व्यापक जन-जागरूकता अभियान की औपचारिक शुरुआत हो गई। इस अवसर पर फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने कहा कि नशा व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक जीवन को गंभीर रूप से प्रभावित करता है, अतः इसके विरुद्ध निरंतर जागरूकता एवं सामूहिक प्रयास अत्यंत आवश्यक हैं।
अभियान के क्रम में आगामी कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत 28 दिसंबर 2025 को बैनर एवं पंपलेट के माध्यम से स्ट्रीट अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 02 जनवरी 2026 को किला मैदान, बक्सर में नशा-विरोधी संदेशों के साथ रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें छात्र-छात्राओं एवं युवाओं की सक्रिय भागीदारी रहेगी। इसके पश्चात 04 जनवरी 2026 को मॉडल थाना के समीप हरित रिबन एवं गुब्बारों का वितरण कर नशा-मुक्ति का सकारात्मक संदेश आमजन तक पहुँचाया जाएगा। जागरूकता को बौद्धिक रूप से सुदृढ़ करने के उद्देश्य से 15 जनवरी 2026 को चाणक्य एकेडमी, महिला कॉलेज सरेंजा में मिनी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा 17 जनवरी 2026 को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा-विरोधी संदेश प्रस्तुत किया जाएगा तथा 20 जनवरी 2026 को समाहरणालय के समीप सार्वजनिक शपथ बोर्ड की स्थापना की जाएगी, जहाँ नागरिक नशा न करने की शपथ ले सकेंगे। अभियान के अंतिम चरण में 22 जनवरी 2026 को शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर व्यापक पोस्टर अभियान चलाया जाएगा।
बक्सर मेडिकल सिटी फाउंडेशन ने आम नागरिकों, युवाओं, शैक्षणिक संस्थानों, सामाजिक संगठनों एवं मीडिया से इस नशा-मुक्ति अभियान में सक्रिय सहयोग की अपील करते हुए कहा कि स्वस्थ, सुरक्षित एवं सशक्त समाज के निर्माण के लिए नशा-मुक्ति की दिशा में यह सामूहिक प्रयास अत्यंत आवश्यक है। मौके पर फाउंडेशन के निदेशक राम नारायण, राहुल कुमार, स्नेहा चौरसिया, अजय कुमार, विनोद कुमार, श्रेया कुमारी, खुशी केशरी इत्यादि उपस्थित रहे।





