असम से लाई जा रही करीब 2 करोड़ के ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
बक्सर पुलिस की बड़ी कामयाबी : इस उपलब्धि पर एसपी ने कहा पुरस्कृत होंगे पुलिस पदाधिकारी


न्यूज़ विज़न। बक्सर
गुरुवार 25 दिसंबर को बक्सर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। असम से मादक पदार्थ की खरीद-बिक्री के लिए बक्सर आने की गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 480 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग दो करोड़ रुपये आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति असम से मादक पदार्थ लेकर सिमरी थाना क्षेत्र के ग्राम दूधी पट्टी आने वाला है। एसपी के निर्देश पर डुमरांव एसडीपीओ पोलस्त कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने डुमरांव रेलवे स्टेशन के पास निगरानी शुरू की। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे सशस्त्र बल की मदद से पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम प्रेमा पंडित, पिता स्व. संतोष पंडित, निवासी लंका थाना, जिला होजाई (असम) बताया। तलाशी में उसके पास से 322 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई।
पूछताछ में प्रेमा पंडित ने बताया कि यह मादक पदार्थ उसे असम के ही राजू शिकारी उर्फ कृष्णा शिकारी से मिला था, जिसे वह सिमरी थाना क्षेत्र के दूधी पट्टी निवासी उमाकांत गुप्ता, पिता अनंत गुप्ता को देने आया था। सूचना के आधार पर पुलिस ने उमाकांत गुप्ता के घर छापेमारी कर वहां से 158 ग्राम ब्राउन शुगर और एक मोबाइल फोन बरामद किया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर नया भोजपुर थाना लाया गया, जहां इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
एसपी शुभम आर्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कुल 480 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई है, जिसकी कीमत लगभग दो करोड़ रुपये है। उन्होंने कहा कि इस सफल कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस अभियान का नेतृत्व एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने किया। टीम में डीआईयू प्रभारी सुधीर कुमार, नया भोजपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार, सुमन कुमार, गोलू तांती, मोहम्मद शाहिद, विनय कुमार सहित डीआईयू टीम व सशस्त्र बल शामिल थे। बक्सर पुलिस की इस कार्रवाई से नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है।
वीडियो देखें :





